IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में कप्तान रोहित का फैसला उल्टा पड़ गया. भारत के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान रोहित 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि विराट, सरफराज, के. एल. राहुल और जडेजा शून्य के स्कोर पर चलते बने.
IND vs NZ: कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. भारत की भारी भरकम बैटिंग लाइन अप मैट हेनरी की बॉलिंग के आगे बिखर गई. हेनरी ने 5 विकेट चटकाए. भारत के बड़े-बड़े सूरमा हेनरी की गेंद को समझ नहीं सके. हेनरी ने सरफराज, ऋषभ, जडेजा, अश्विन और कुलदीप के विकेट चटकए. वहीं विलियम राउरकी ने 4 विकेट लिए. विराट और राहुल को जीरो के स्कोर पर तो यशस्वी 13 रन बनाकर उनका शिकार बने. कप्तान रोहित टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. ऋषभ पंत भारत के टॉप स्कोरर रहे. पंत ने टीम के लिए 20 रनों का योगदान दिया. यशस्वी के 13 रनों के बाद सबसे ज्यादा रन सिराज (4) ने बनाए.
न्यूजीलैंड के ओपनर्स ड्वेन कॉन्वे और टॉम लाथम ने अपनी टीम को एक सधी हुई शुरुआत दी. एक ओर टॉम लाथम ने संभलकर खेल दिखाया तो कॉन्वे ने खुलकर हाथ चलाए. 15 रन के निजी स्कोर पर लाथम आउट हो गए. ट्री ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खो कर 82 रन बना लिए हैं.
एक दिन का खेल न होने की वजह से सेशन में बदलाव किया गया है
अब खेल की शुरुआत 9.15 से हो रही है. मॉर्निंग सेशन 11.30 बजे तक चलेगा
लंच के बाद 12.10 से 2.25 तक चलेगा
टी के बाद 2.45 से 4.45 तक दिन का खेल चलेगा.

