7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND Vs ENG मैच से पहले भगदड़, टिकट लेने के चक्कर में कुछ हुए बेहोश और कई लोग घायल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच के लिए कटक में टिकट खरीदने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज शुरू होने वाली है. 6 फरवरी को यह मैच नागपुर में खेला जाएगा. इसके लिए टिकट पहले ही बिक चुके हैं. लेकिन इसी सीरीज का दूसरा मैच कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा. जिसके लिए स्टेडियम में टिकट बिक रहे थे. लेकिन इसी दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें 10 लोगों के बेहोश होने की जानकारी सामने आ रही है. इसके साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

ओडिशा के मिलेनियम सिटी कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री को लेकर आज सुबह भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में टिकट काउंटरों पर पहुंचे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई. टिकट के लिए काउंटर पर चढ़ने लगे, जिसकी वजह से पुलिस को बुलाना पड़ गया. लोगों की भारी भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज के साथ वाटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम तक ओसीए कर्मचारियों और राज्य क्रिकेट संघ से जुड़ी संस्थाओं को 9,000 टिकटें बेची जा चुकी थीं. 2 फरवरी को 4,000 टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, जबकि शेष 11,500 से अधिक टिकट आज से दो दिनों के लिए जनता के लिए ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए. आज जब काउंटर खुले तो लोग बेकाबू हो गए.

https://twitter.com/ImMD45/status/1887038364618031194

टिकटों की यह बिक्री स्टेडियम परिसर के काउंटरों पर आज और कल जारी रहेगी. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने महिलाओं के लिए एक विशेष काउंटर स्थापित किया है. OCA के निर्णय के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करके अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है.

बाराबती स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44,574 की है. इसमें से 24,692 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं. ऑफलाइन टिकट के लिए अलग-अगल कीमतें निर्धारित की गई हैं, जो इस तरह हैं-

  • गैलरी नंबर 1 और 3 के लिए टिकट कीमत- 1,100 रुपये है।
  • गैलरी नंबर 2 और 4 के लिए टिकट कीमत- 900 रुपये है।
  • गैलरी नंबर 5 के लिए टिकट कीमत- 1,200 रुपये है।
  • गैलरी नंबर 7 के लिए टिकट कीमत- 700 रुपये है।
  • विशेष संलग्नक (VIP) के लिए टिकट कीमत- 6,000 रुपये है।
  • एसी बॉक्स के लिए टिकट कीमत- 8,000 रुपये है।
  • नए मंडप के लिए टिकट कीमत- 10,000 रुपये है।
  • कॉर्पोरेट बॉक्स के लिए टिकट कीमत- 20,000 रुपये है।

रिकी पोंटिंग की शराब एयरपोर्ट पर अटकी, भारत सरकार के हैवी टैक्स ने किया बुरा हाल!

सचिन, गेल और संगाकारा मैदान पर उतरने को तैयार, कब और कहां होंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel