13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, बने जीत के हीरो

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए इस रोमांचक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से हार मिली. मैच में जहां भारतीय गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 45 रनों की जीताऊ पारी खेली.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के हीरो कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड रहे, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

मैथ्यू वेड रहे जीत के हीरो

209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. भारत के खिलाफ एरोन फिंच और ग्रीन ने पावरप्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलायी. सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन की 30 गेंद में 61 रन की शानदार पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 21 गेंद में नाबाद 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, अंतिम चार ओवर में आस्ट्रेलिया को 55 रन की जरूरत थी जिसे वेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलायी. वहीं भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (नबाद 71 रन) और केएल राहुल (55रन) ने अर्धशतकिय पारी खेली.

Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इन 5 बड़े कारणों से मिली करारी हार, देखें तस्वीरें
भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

भारत के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. यहां सभी तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन लुटाये और विकेट भी नहीं लिया. वहीं युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 3.2 ओवर में 42 रन दिए. जबकि लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर में 49 रन दिए. हार्दिक पांड्या को भी 2 ओवर में 22 रन पड़े. उमेश यादव ने यहां 2 ओवर में 27 रन दिए. हालांकि उमेश यादव को 2 विकेट भी मिले. इस मैच में सिर्फ अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट भी झटके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel