India vs Australia, Kuldeep Yadav Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किया. हालांकि उनके इन तीन विकेट में सबसे खास एलेक्स कैरी का विकेट रहा है. दरअसल, कैरी कुलदीप के कमाल की स्पिन गेंद पर आउट हुए. गेंद इतनी अच्छी थी कि कैरी इस पर अपना बल्ला भी नहीं लगा पाएं और बोल्ड होकर हक्के-बक्के रह गए. सोशल मीडिया पर कैरी के इस विकेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बोल्ड होकर कैरी को नहीं हुआ विश्वास
कुलदीप यादव ने कैरी को मैच के 38वें ओवर के पहली गेंद पर आउट किया है. गेंद इतनी बेहतरीन थी कि कैरी के साथ-साथ कमेंटेटर ने भी इसकी जमकर प्रशंसा की. कुलदीप ने यह गें क्रीज के काफी आगे और विकेटों के बीच रखी थी. तभी गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर टर्न करती है और सीधा ऑप स्टम्प को उखाड़ देती है. कुलदीप के इस गेंद को खेलना लगभग असंभव जैसा था. इस गेंद के बाद कैरी बोल्ड होकर पूरी तरह से चौंक गए वह पिच को और कुलदीप को देखन लगे. अब सोशल मीडिया पर कुलदीप के इस बेहतरीन गेंद को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर इस गेंद का वीडियो शेयर किया है.
भारत को मिला 270 रनों का लक्ष्य
चेपॉक में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले.