IND vs AUS: किसी भी युवा गेंदबाज के लिए इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आउट करना एक सपना की तरह हो सकता है और अगर वह गेंदबाज कोहली को शून्य पर आउट कर दे तो उसकी खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेवियर वार्टलेट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 26 साल के इस गेंदबाज ने एडिलेड में कोहली को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कोहली केवल 4 ही गेंद खेल पाए. इसके बाद से वार्टलेट विराट कोहली के फैंस के एक बड़े वर्ग की ट्रोलिंग का शिकार हो गए. कहा जाए जो दूसरे वनडे में कोहली को शून्य पर आउट करने की वार्टलेट को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. Bartlett punished for dismissing Virat Kohli on zero fans are trolling him badly
दूसरी बार लगातार शून्य पर आउट हुए कोहली
भारतीय सुपरस्टार का सीरीज में यह लगातार दूसरा शून्य था. इसी सीरीज में कोहली दो बार शून्य पर आउट हुए और अब तक ऑस्ट्रेलिया में वनडे में भी यह उनका दूसरा शून्य था. कोहली का इस प्रकार चले जाना भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए बड़ा झटका था और मेहमान टीम काफी मुश्किल परिस्थितियों में 264 के स्कोर तक पहुंच सकी. बाद में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि, इस आउट होने पर भारतीय फैंस का गुस्सा ऑनलाइन फूट पड़ा, जिनमें से कई ने बार्टलेट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गालियों की बौछार कर दी.
वार्टलेट के इंस्टा पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़
क्वींसलैंड के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर पिछली बार एक अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया था. वार्टनेट के इंस्टाग्राम पर 22,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके हालिया अपलोड पोस्ट पर कोहली के फैंस ने जमकर कमेंट्स किए. कई कमेंट्स भद्दे और कई मजाकिया अंदाज में हैं, जिनमें कई अपमानजनक टिप्पणियां भी शामिल हैं. संयोग से आईपीएल में कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर भी है, जिसपर अब तक 5,000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. यह प्रतिक्रिया उसी ऑनलाइन ट्रोलिंग की याद दिलाती है जिसका सामना उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया था, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में पर्थ में कोहली को आठ गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया था.
वार्टलेट को मिल रहा क्रिकेट जगत से समर्थन
सोशल मीडिया पर इस तीखी आलोचना के बावजूद, बार्टलेट को अपने साथियों और व्यापक क्रिकेट समुदाय से पुरजोर समर्थन मिला है और कई लोगों ने इन टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है. गुरुवार के मैच के बाद बोलते हुए, बार्टलेट ने इस बेशकीमती विकेट के बारे में विनम्रता से बात की और खेल में कोहली के कद को स्वीकार किया. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘कोहली शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद के खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं भाग्यशाली था कि उन्हें आउट कर पाया. मैंने आउटस्विंगर फेंकने की कोशिश की और गेंद वापस आ गई. शायद यह थोड़ी किस्मत की बात थी, लेकिन उन्हें जल्दी आउट होते देखना अच्छा लगा.’
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से
Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय
इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत

