Steve Smith Just Checking Virat Kohli Bat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच में खेले जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने भी 14 महीने के सूखे के बाद टेस्ट में अर्धशतक जड़ा. वहीं, मैच के दौरान एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला. जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, किंग कोहली का बल्ला उठाकर चेक करने लगे. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
स्टीव स्मिथ ने चेक किया कोहली का बल्ला
दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन (11 मार्च) जब विराट कोहली 42 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, तब ड्रींक्स ब्रेक के लिए मैच थोड़ी देर के लिए रुका. जिसके बाद कोहली अपना बल्ला जमीन पर रखकर आराम करने लगे. इस बीच कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ दौड़कर कोहली के पास पहुंचे और उनका बल्ला उठाकर चेक करने लगे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर कुछ मजेदार बातचीत भी हुई. वहीं, अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कोहली ने घर में पूरे किए 4000 टेस्ट रन
बता दें कि कोहली ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 128 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी के साथ उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए. वह घर में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने. इस मामले में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7216 रन बनाए हैं. उनके बाद राहुल द्रविड़ (5598), सुनील गावस्कर (5067) और वीरेंद्र सहवाग (4656) का नाम आता है.
ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे भारत
वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा भी 42 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.