IND vs AUS 3rd Test Venue: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैच को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है. बीसीसीआई ने स्टेडियम के पूरी तरह से तैयार ना होने की वजह से यह बड़ा फैसला किया है. दरअसल, पिछले महीने धर्मशाला के स्टेडियम में नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के बाद आउटफील्ड को सुधारने का काम चल रहा था, जो समय रहते पूरा नहीं हो सका.
आउटफील्ड पूरी तरह तैयार नहीं
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और उसे पूरी तरह विकसित होने में अभी कई दिन और लगेंगे. ऐसे में धर्मशाला से तीसरे टेस्ट की मेजबानी छीन ली गई है. बता दें कि बीसीसीआई की टीम ने 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निरीक्षण किया था. रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट धर्मशाला के पक्ष में नहीं रही. वहीं नागपुर में खेले गये टेस्ट सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
2017 में खेला गया था आखिरी टेस्ट
धर्मशाला स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आयोजित हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया था. वहीं इस मैदान पर पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने खत्म हुई टी20 सीरीज में खेला गया था.
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
नागपुर में 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेला गया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा. इसके बाद अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 से 13 मार्च तक होगा.