36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND v NZ T20 World Cup: ईशान किशन को टीम के प्लेइंग XI में होना बेहद जरूरी, इस दिग्गज ने दी सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगता है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.

नयी दिल्ली : सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का फेल हो जाना टीम के लिए चिंता का कारण बन गया है. भारत ने अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां ईशान किशान ने कमाल की बल्लेबाजी की थी.

अब ईशान किशन को एक बार फिर से टीम की प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की जा रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगता है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए और उनसे ओपनिंग करानी चाहिए. भारत ने दूसरे प्लेऑफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किशन को नहीं प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा था.

Also Read: AUS v SL T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम नकाम! श्रीलंका को मिल सकता है बड़ा फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर बल्लेबाजी रोहित शर्मा का शून्य पर आउट होना और उसके ठीक बाद फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का 3 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवाना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा. हालांकि एक छोर से पारी को संभालते हुए कप्तान विराट कोहली ने न सिर्फ अर्धशतक लगाया, बल्कि टीम के स्कोर को 151 रन तक पहुंचाने में काफी मदद की.

लेकिन उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने देर तक नहीं दिया. न्यूजीलैंड और भारत दोनों अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुके हैं. ऐसे में 31 अक्टूबर को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो जीत की दरकार होगी. ऐसे में हरभजन सिंह ने किशन को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. हरभजन केएल राहुल की जगह किशन को मौका देने के पक्ष में हैं.

Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान की लगातार दो जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें टीम इंडिया का हाल

हरभजन ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को विस्फोटक शुरुआत देने की क्षमता रखता है. आईपीएल में भी किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी की है. हरभजन ने कहा कि अगर किशन रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो भारत को काफी मदद मिलेगी. इसी प्रकार हरभजन ने कहा कि गेंदबाजी में भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने पांड्या को केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें