IML T20: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) T20 2025 की शुरुआत शनिवार को हुई, जिसमें पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रनों से हराकर जीत दर्ज की. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां अंतिम ओवर तक मैच का परिणाम अनिश्चित बना रहा. इस मैच में युवराज सिंह का कैच भी आकर्षण का केंद्र रहा, उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा.
यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी का शानदार प्रदर्शन
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में 222/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. स्टुअर्ट बिन्नी (68 रन, 31 गेंद) और यूसुफ पठान (56 रन, 22 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. युवराज सिंह ने 31 रन का योगदान दिया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए. इसी मैच में श्रीलंका की बैटिंग पारी के दौरान युवराज सिंह का कैच जबरदस्त रोमांच लेकर आया.
अभिमन्यु मिथुन ने बचाया अंतिम ओवर
श्रीलंका मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरुआत की. लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से मैच कांटे का हो गया. कुमार संगकारा (51 रन) और असेला गुणरत्ने (35 रन) ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे और अभिमन्यु मिथुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट झटके, जिससे इंडिया मास्टर्स ने यह रोमांचक मुकाबला 4 रन से अपने नाम कर लिया.
इरफान पठान का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन
इरफान पठान ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन ने इंडिया मास्टर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स ने IML T20 2025 की शानदार शुरुआत की और टूर्नामेंट में मजबूत दावेदारी पेश की है.
इंडिया मास्टर्स प्लेइंग XI: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, शहबाज नदीम
श्रीलंका मास्टर्स प्लेइंग XI: कुमार संगकारा (कप्तान), उपुल थरंगा, लाहिरू तिरिमाने, असेला गुणरत्ने, जीवन मेंडिस, अशान प्रियांजन, चतुरंगा डी सिल्वा, इसुरु उडाना, सिकुगे प्रसन्ना, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप
IML T20 2025 का सुनील गावस्कर ने किया भव्य आगाज
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) टी20 2025 की शुरुआत 22 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई, जहां सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में IML T20 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ. सुनील गावस्कर ने इसे ‘क्रिकेट के बापों की लीग’ कहते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की. उद्घाटन समारोह में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, शेन वॉटसन, झोंटी रोड्स, ब्रायन लारा और इयान बेल मौजूद रहे. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
टूर्नामेंट का प्रारूप और टीमें
IML T20 2025 में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इनके नाम हैं, इंडिया मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स हैं. इस लीग में कुल 18 मुकाबले राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और विजेता 16 मार्च को होने वाले ग्रैंड फाइनल में भिड़ेंगे.
मैच स्थल और प्रमुख खिलाड़ी
यह टूर्नामेंट नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा, जिसमें रायपुर सेमीफाइनल और फाइनल सहित अंतिम चार ग्रुप-स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, इयोन मोर्गन, शेन वॉटसन और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक रोमांचक टूर्नामेंट बनने की उम्मीद है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है.
शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला स्टार, क्रिकेट जगत में मची खलबली