11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Cricket : कोरोना कम हुआ, तो अप्रैल से भी हो सकते हैं आइपीएल के सभी मैच

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया थम सी गयी है और अब सवाल उठ रहा है कि इस मामले में कमी नहीं आयी, तो क्या क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का आयोजन हो पायेगा या रद्द हो जायेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की आठों फ्रेंचाइजी टीमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के साथ लगातार काम कर रही हैं कि टूर्नामेंट का 13वां सीजन खेला जा सके. सभी फ्रेंचाइजी टीमें इसके लिए ओवरटाइम भी कर रही हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया थम सी गयी है और अब सवाल उठ रहा है कि इस मामले में कमी नहीं आयी, तो क्या क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का आयोजन हो पायेगा या रद्द हो जायेगा. हालांकि इस सभी फ्रेंचाइजी टीमें इस सीजन में टूर्नामेंट रद्द करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन देखा जाये, तो आइपीएल 18 अप्रैल से भी खेला गया है और सफल रहा है. पिछले आंकड़ें पर नजर डाले तो 12 सत्र में से सिर्फ दो बार ही आइपीएल का आयोजन मार्च से किया गया था, बाकि सत्र अप्रैल में ही शुरू हुए हैं. इसके अलावा तीन बार इस प्रतियोगिता का अायोजन 15 अप्रैल से बाद किया है. इस बीच सभी फ्रेंचाइजी ने आशंका जतायी है कि रद्द हुआ, तो करीब 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं मालिक

नयी दिल्ली. आइपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की सोमवार को टेली कांफ्रेंस से हुई बैठक के दौरान कोई फैसला नहीं किया गया, क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर पिछले 48 घंटों में कोई बदलाव नहीं आया है. आइपीएल-13 को पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है. एक आइपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि बैठक में कुछ भी ठोस चर्चा नहीं हुई. पिछले 48 घंटों में स्थिति में बदलाव नहीं आया है, इसलिए आइपीएल के आयोजन की बात करना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी. हम स्थिति का जायजा लेने के लिए साप्ताहिक आधार पर वीडियो कांफ्रेंस करते रहेंगे.

12 सीजन में से सिर्फ दो बार ही मार्च में शुरू हुआ है आइपीएल

सत्र कब से कब तक कुल मैच

2008 18 अप्रैल से एक जून तक 59

2009 18 अप्रैल से 24 मई तक 59

2010 12 मार्च से 25 अप्रैल तक 60

2011 08 अप्रैल से 28 मई तक 74

2012 04 अप्रैल से 27 मई तक 76

2013 03 अप्रैल से 26 मई तक 76

2014 16 अप्रैल से एक जून तक 60

2015 08 अप्रैल से 24 मई तक 60

2016 09 अप्रैल से 29 मई तक 60

2017 05 अप्रैल से 21 मई तक 60

2018 07 अप्रैल से 27 मई तक 60

2019 23 मार्च से 12 मई तक 60

आइपीएल के सारे शिविर अगली सूचना तक रद्द : कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक स्थगित किये जाने के बाद लीग की आठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिये हैं. बेंगलुरु ने सोमवार को अपना अभ्यास शिविर रद्द कर दिया.

तीन महीने बाद भारत खेलेगा कोई सीरीज जून में श्रीलंका से प्रस्तावित है अगला मैच

नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीनें की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे से लौटी. इसके बाद भारत को आइपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के कारण यह रद्द हो गया है. भारतीय टीम को अब अगला अंतरराष्ट्रीय मैच जून में ही खेलना है. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला इंटरनेशनल सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जून में प्रस्तावित है, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

इस दौरे को खत्म करने के बाद भारत को जिंबाब्वे के दौरे पर जाना है जहां तीन वनडे मैच खेलने हैं. जिंबाब्वे के दौरे को अगस्त में पूरा करने के बाद सितंबर में एशिया कप खेला जायेगा. एशिया कप को खत्म करने के बाद ही भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड भारत में तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने आयेगी. इसे खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी-20 विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

कार्यालय बंद करेगा बीसीसीआइ, घर से काम करेंगे कर्मचारी

नयी दिल्ली. कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआइ मंगलवार से मुंबई स्थित अपने मुख्यालय को बंद कर देगा और उसने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है. सभी क्रिकेटिया गतिविधियां आगामी नोटिस तक पहले ही निलंबित कर दी गयी और ऐसे में पता चला है कि कर्मचारियां को घर से काम करने के लिए कहा गया है. भारत और विदेशों में अधिक-से-अधिक कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और बीसीसीआइ ने भी यही रवैया अपनाया है. यह भी पता चला है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय शिविरों को बंद कर दिया है लेकिन बेंगलुरु केंद्र में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम अभी चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें