कराची : दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है. पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था.
ड्रेसिंग रूम में होती हैं कई बातें
वसीम अकरम और वकार यूनिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे गोपनीय रखना चाहिए. अकरम ने एक खेल चैनल से कहा कि अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं.
कोई और टीम नहीं करती यह काम
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने विश्व कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा. मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं लेकिन यह अति है. वकार ने भी अकरम की बातों से सहमति जतायी और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं.
सेमीफाइनल में पाक का सामना न्यूजीलैंड से
वकार ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए. यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गयी थी. बता दें कि एक बड़े उलटफेर के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पायी है. अगर दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों हार का सामना नहीं करना पड़ता तो पाकिस्तान बाहर हो जाती. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में नौ नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.