भारत और पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इनमें से दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. इससे पहले टीमें 9 और 10 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. तो चलिए आपको बताते हैं ये दो सेमीफाइनल मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
इंग्लैंड से हो सकता है भारत का मुकाबला
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है. अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को इस मैच में हरा देती है तो वह ग्रुप 2 में 8 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो जाएगी. जिसके बाद सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप 1 में दूसरे स्थान के साथ रहने वाली इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ग्रुप 1 में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में पहुंची है. टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ग्रुप 2 की टॉप बनाम ग्रुप 1 की दूसरे स्थान की टीम से होगा. ऐसे में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हो सकता है.
कब और कहां देखें लाइव
टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मैचों का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी. मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 पहला सेमीफाइनल
टीम – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
तारीख – 9 नवंबर (बुधवार)
समय – 1:30 pm IST (भारतीय समयनुसार)
स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड