10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Player of the Month: श्रेयस अय्यर, मिताली, दीप्ति महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये नॉमिनेट

पुरुष वर्ग में श्रेयस अय्यर को संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी से टक्कर है. दोनों खिलाड़ियों को भी आईसीसी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ), महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj ) और हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma ) को फरवरी में उनके प्रदर्शन के लिये आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है.

पुरुष वर्ग में श्रेयस अय्यर को वृत्य अरविंद और दीपेंद्र सिंह एरी से टक्कर

पुरुष वर्ग में श्रेयस अय्यर को संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी से टक्कर है. दोनों खिलाड़ियों को भी आईसीसी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.

Also Read: IPL 2022 KKR Full Schedule: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल

महिला वर्ग में मिताली, दीप्ति के अलावा केर भी पुरस्कार की दौड़‍ में शामिल

महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर, मिताली और दीप्ति के नाम है. मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक समेत 232 रन बनाये. आखिरी वनडे में वह 54 रन बनाकर नाबाद रही जो भारत ने चार ओवर बाकी रहते जीता. हरफनमौला दीप्ति ने वनडे शृंखला में सर्वाधिक दस विकेट लिये और पांच मैचों में 116 रन बनाये.

Also Read: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के समय के रोमांच पर खोला राज, 2022 सीजन में करेंगे कोलकाता की कप्तानी

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी

श्रेयस अय्यर ने फरवरी में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के कारण अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर उतरे. उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक जमाये और 174.35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन जोड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया.

Also Read: मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास के दिये संकेत, कहा- विश्व कप ट्रॉफी जीतना अब तक एक सपना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें