19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैच है या मजाक! 50 ओवर का मुकाबला केवल 5 गेंद में समाप्त, इस टीम ने विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

Canada beats Argentina in 5 balls : कनाडा अंडर-19 ने आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर 2025 में अर्जेंटीना अंडर-19 को महज 23 रन पर ढेर कर दिया. 24 रन के लक्ष्य का पीछा कनाडा ने सिर्फ 5 गेंदों में करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की. 50 ओवर का यह मैच 295 गेंद शेष रहते खत्म हो गया, जो बेहद दुर्लभ नजारा रहा.

Canada beats Argentina in 5 balls : क्रिकेट के खेल में अक्सर एकतरफा मुकाबले और दबदबे वाली जीतें देखने को मिलती हैं. लेकिन कभी ऐसा हो जाए कि कोई टीम केवल 5 गेंद पर ही जीत जाए. जी हां केवल 50 ओवर का खेल 5 गेंद में ही खत्म हो गया (50 Over Match ends in 5 balls). ऐसा ही चौंका देने वाला नतीजा तब सामने आया जब कनाडा अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना अंडर-19 को हराया नहीं बल्कि रौंद दिया. यह मुकाबला रविवार को आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर 2025 के मैच नंबर 4 में हुआ.

अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के के परम वीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्राउंड-2) में खेल गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले बल्लेबाजी की. लेकिन कनाडा के गेंदबाजों के कहर के आगे सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. अर्जेंटीना अंडर-19 टीम को कनाडा अंडर-19 ने 19.4 ओवर में 23 रन पर ढेर कर दिया. अर्जेंटीना की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और टीम के कुल 23 रन में से सात रन अतिरिक्त के रूप में आए. कनाडा के गेंदबाज जगमिंदर पॉल ने कहर बरपाते हुए 5 ओवर में 3 मेडन डालकर 7 रन देकर 6 विकेट झटके.

Cricket 2025 08 12T085741.359
मैच है या मजाक! 50 ओवर का मुकाबला केवल 5 गेंद में समाप्त, इस टीम ने विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी 4

वहीं 24 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा ने महज पांच गेंदों में ही 10 विकेट से मैच जीत लिया, जबकि 49.1 ओवर रहे. कनाडा की ओर से ओपनर धर्म पटेल ने एक रन लेकर पारी की शुरुआत की, जिसके बाद कप्तान युवराज समरा ने अगली चार गेंदों में चौके-छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया. अर्जेंटीना के फ्रांज बूर ने पांच गेंदें फेंकीं, जिनमें तीन वाइड के रूप में अतिरिक्त रन दिए, जबकि समरा ने उन पर दो चौके और दो छक्के जड़े. इस तरह कनाडा ने 295 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की.

Cricket 2025 08 12T085658.879
मैच है या मजाक! 50 ओवर का मुकाबला केवल 5 गेंद में समाप्त, इस टीम ने विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी 5

बन जाता रिकॉर्ड अगर…

अगर इस मैच को यूथ वनडे का दर्जा प्राप्त होता तो कनाडा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता था. यूथ वनडे में अब तक का न्यूनतम स्कोर 2004 अंडर-19 विश्व कप में स्कॉटलैंड का 22 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 3.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज चेज का रिकॉर्ड है.

शीर्ष पर रहने वाली टीम खेलेगी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप

अमेरिका के अटलांटा में 7 से 17 अगस्त तक आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 अमेरिका रीजनल क्वालिफायर में अमेरिका के अलावा अर्जेंटीना, बरमूडा और कनाडा की टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें एक-दूसरे से दो बार खेलेगी. इनमें से शीर्ष पर रहने वाली टीम नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए अमेरिका क्षेत्र की प्रतिनिधि बनेगी.

कहां, कब और कैसे होगा विश्वकप

आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जनवरी से फरवरी 2026 के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में पांच स्थलों पर खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-6 चरण होगा, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-

वैभव सूर्यवंशी को लेकर BCCI का खास प्लान, NCA में चल रही विशेष ट्रेनिंग, रोहित-विराट के संन्यास से है संबंध!

8 साल में 5 बच्चों का पिता बने रोनाल्डो ने की सगाई, इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

सपनों की गाड़ी नहीं चला पाएंगे आकाश दीप, यूपी परिवहन निगम ने भेज दिया नोटिस, जानें क्या हुई गड़बड़

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel