28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पाटेक फिलिप की घड़ियां पहनते हैं हार्दिक पांड्या, कंपनी ने 222 करोड़ में बनायी है दुनिया की सबसे कीमती घड़ी

Patek Philippe एक स्विस लग्ज़री घड़ी बनाने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1839 में हुई थी. यह कंपनी जिनेवा के कैंटन और वेली डी जौक्स में स्थित है.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उनकी बेशकीमती घड़ियां जब्त करने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने सामान की घोषणा की, जिसके बाद केवल 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की एक घड़ी को उचित मूल्यांकन के लिए लिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किया गया यह ऑलराउंडर टी-20 विश्व कप में भाग लेने के बाद दुबई से लौट रहा था. उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया, जिनमें दावा किया गया था कि सीमा शुल्क विभाग ने उनसे पांच करोड़ रुपये मूल्य की दो कलाई घड़ियां जब्त की हैं.

जब वह खरीदे गये सामान की घोषणा कर रहे थे, तो पाया गया कि घड़ियों की कीमत के जो बिल पेश किये गये हैं वह उनके वास्तविक मूल्य से मेल नहीं खाते हैं जो कि उससे काफी अधिक माना जा रहा है. नियमानुसार उन्हें खरीदी गयी घड़ियां वापस लेने से पहले उचित शुल्क का भुगतान करना होगा. पंड्या ने अपने बचाव में ट्वीट किया कि घड़ी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है, ना कि पांच करोड़ रुपये जैसी कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है. पंड्या ने दावा किया दुबई में खरीदे गये अपने सभी सामानों की स्वेच्छा से घोषणा की. नियमों के अनुसार उनके लिये विदेश में खरीदी गयी प्रत्येक वस्तु की घोषणा करना अनिवार्य था.

Also Read: पाकिस्तानी टीम ने ढाका के मैदान में गाड़ा अपना झंडा और मच गया बवाल, बांग्लादेशी फैंस हुए नाराज
पाटेक फिलिप की घड़ियां पहनते हैं पांड्या

जो घड़िया जब्त की गयी हैं वह स्विस कंपनी पाटेक फिलिप की हैं. साल 1839 में शुरू हुई यह कंपनी खास तरह की घड़ियां बनाती हैं. पांड्या के पास नॉटिलस सीरीज की वॉच है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नॉटिलस के कुल 31 मॉडल आते हैं. इसमें स्टेनलेस स्टील से लेकर, रोज गोल्डन, व्हाइट गोल्ड, प्लेटिनम चेन जैसे कई मॉडल आते हैं.हार्दिक के पास नॉटिलस 5711 मॉडल है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ है. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे, तो 38,130 रुपये आपको शिपिंग के लिए देने होंगे. साथ ही इन पर 38 फीसदी ड्यूटी भी लगती है.

सबसे महंगी घड़ी का रेकॉर्ड भी इसी कंपनी के नाम है

कंपनी पाटेक फिलिप के नाम दुनिया की सबसे महंगी घड़ी बनाने का रिकॉर्ड है. कुछ दिन पहले एक घड़ी करीब 222 करोड़ रुपये में बेचा गया था. हालांकि यह नीलामी चैरिटी के लिए की गयी थी. चैरिटी नीलामी का आयोजन जिनेवा में किया गया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें