24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित और विराट को कब लेना चाहिए संन्यास? हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी

Harbhajan Singh: रोहित और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि कब दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए

Harbhajan Singh: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि कब दोनों भारतीय स्टार्स को क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए, जिससे युवाओं का मौका मिल सके. पूर्व स्पिनर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फिटनेस के लिहाज से बात की. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Harbhajan Singh: रोहित अब भी खेल सकते हैं: हरभजन सिंह

पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बात की. भज्जी ने कहा, ‘रोहित और 2 साल तक आसानी से खेल सकते हैं. विराट कोहली की फिटनेस का आपको कभी पता नहीं चलेगा, आप उन्हें पांच साल तक प्रतिस्पर्धा करते हुए देख सकते हैं. वह टीम में सबसे अधिक फिट हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आप विराट से (फिटनेस पर) प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी 19 वर्षीय खिलाड़ी से पूछिए. विराट उन्हें पछाड़ देंगे. वह इतने फिट हैं. मुझे यकीन है कि विराट और रोहित में बहुत क्रिकेट बाकी है और बाकी पूरी तरह से उनके ऊपर है. अगर वह फिट है, परफॉर्म कर रहे हैं और टीम जीत रही है, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए.’

ALSO READ: Neeraj Chopra को क्या हो गया? पेरिस के बाद अचानक चले गए जर्मनी

Harbhajan Singh: टेस्ट में वाकई में इन दो लोगों की जरूरत: हरभजन

टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘रेड बॉल क्रिकेट, आपको वाकई में इन दो लोगों की जरूरत है, लोग जितना कह रहे हैं उससे थोड़ा अधिक खेलें. आपको सभी फॉर्मेट में अनुभव चाहिए चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट. आपको आने वाले टैलेंट को सही दिशा देने के लिए अनुभव चाहिए. सिलेक्टर्स को देखना चाहिए कि अगर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे बाहर कर देना चाहिए. भले आप सीनियर हैं या जूनियर. लेकिन जब तक सभी फिट हैं, तो उन्हें टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए.’

ALSO READ: Bangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर, मीडिया रिपोर्ट पर हिंदू क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें