21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Handshake Row: एक इजराइल काफी नहीं…पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, राहुल गांधी की जमकर तारीफ

Handshake Row: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच तो खत्म हो गया, लेकिन मैदान के बाहर मुकाबला अब भी जारी है. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' वाले मुहावरे को चरितार्थ करने में लगा है. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी पाकिस्तान की बेइज्जती से बौखला गए हैं. उन्होंने मैच के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है.

Handshake Row: एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाया. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया. जिससे पाकिस्तान की करारी बेइज्जती हुई. अब इसको लेकर पाकिस्तानी बौखला गए हैं. उलूल जुलूल हरकतें और बयान वहां के पूर्व क्रिकेटर दे रहे हैं. पाक क्रिकेट बोर्ड मैच रेफरी को हटाने की मांग कर रहा है, तो एशिया कप से बाहर होने की गीदड़भभकी भी दे रहा है. अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत सरकार के खिलाफ जहर उगला है.

एक इजराइल काफी नहीं है क्या? : अफरीदी

भारत-पाकिस्तान मैच पर एक्सपर्ट बनकर पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी में आए अफरीदी ने गुस्से में कह दिया कि जिस तरह से गाजा के साथ इजराइल कर रहा है, वैसा ही व्यवहार भारत भी पाकिस्तान के साथ कर रहा है. अफरीदी ने भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जब तक टॉप लीडर हैं, ऐसा ही चलता रहेगा. उन्होंने मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि “एक इजराइल काफी नहीं है क्या जो तुम (भारत सरकार) इजराइल बनने की कोशिश कर रहे हो.”

अफरीदी ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ओर मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगली तो दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की. अफरीदी ने कहा- “राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाले आदमी हैं. वो डायलॉग के जरिए सभी के साथ चलना चाहता है.”

कश्मीर को लेकर भी जहर उगल चुके हैं अफरीदी

पहली बार नहीं है कि शाहिद अफरीदी भारत विरोधी बयान दे रहे हैं, बल्कि इससे पहले वो कश्मीर के मुद्दे पर भी भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ICC ने PCB की मांग ठुकराई, अब क्या सच में एशिया कप छोड़ देगा पाकिस्तान?

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel