Gautam Gambhir and Rishabh Pant on Chris Woakes: क्रिकेट की दुनिया में साहस क्या होता है? कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए और फिर भी मैदान पर डटा रहे. खून से सन जाए और तब भी पट्टी बांधकर खेलने उतरे. जब तक मॉडर्न हेलमेट नहीं आए थे, तब तक इस तरह की घटनाएं हो जाती थीं. लेकिन आज कल के क्रिकेट में इतनी सुरक्षा के बाद भी खिलाड़ियों को चोट लग जाती है. छोटी-मोटी चोट पर खिलाड़ी मैदान से बाहर चले जाते हैं, लेकिन हाथ टूटने के बाद भी खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उसे जरूर साहसी कहा जाएगा. भारत की हालिया इंग्लैंड सीरीज के दौरान क्रिस वोक्स ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया था. उनके लिए गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ने अपनी टिप्पणी की है.
क्रिस वोक्स को भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान करुण नायर का एक चौका रोकने के चक्कर में क्रिस वोक्स अपना कंधा चोटिल कर बैठे. बाद में पता चला कि उनके कंधे में फ्रैक्चर आ गया है. लेकिन इंग्लैंड को अंतिम दिन मैच बचाना भारी पड़ रहा था. ऐसे वोक्स कंधे की चोट झेलते हुए भी एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि इंग्लैंड भारत से छह रन के करीबी अंतर से हार गया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. क्रिस वोक्स को उनके साहस के लिए काफी सराहना मिली. हालांकि उनका करियर भी इसी चोट से समाप्त हो गया.
वोक्स ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
29 सितंबर को उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. 36 वर्षीय वोक्स ने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 टेस्ट, 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 192 विकेट चटकाए और 2000 से अधिक रन बनाए. वे इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम योगदानकर्ता रहे. रिटायरमेंट संदेश में वोक्स ने लिखा, “इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस की जर्सी पहनना और टीममेट्स के साथ मैदान साझा करना… ये सब वो चीज़ें हैं जिन पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा.” हालांकि वोक्स अब काउंटी और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वोक्स को दुनिया के सबसे साहसी खिलाड़ियों में से एक बताया. गंभीर ने वोक्स के रिटायरमेंट पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति. आपको मैदान पर कदम रखने वाले सबसे बहादुर लोगों में से एक के रूप में यादा किया जाएगा क्रिस.”
ऋषभ पंत ने भी दीं शुभकामनाएं
वहीं भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को एक मजाकिया अंदाज में रिटायरमेंट संदेश दिया. पंत ने मजाक और दिल से शुभकामनाओं का मिश्रण करते हुए लिखा, “हैप्पी रिटायरमेंट वोक्सी. मैदान पर आप शानदार रहे. ढेर सारा अनुशासन, बड़ी मुस्कान और हमेशा पॉज़िटिव वाइब्स. अब आप आखिरकार अपने बॉलिंग आर्म को आराम दे सकते हैं… और मेरे पैर को भी. रिटायरमेंट से पहले आपने मुझ पर एक खास छाप छोड़ी है. आपको आगे की यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.”
वोक्स ने पंत को भेजा रिप्लाई
वोक्स ने द गार्जियन को बताया था, “मैंने देखा कि ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर मेरी फोटो के साथ सैल्यूट इमोजी डाली थी, तो मैंने रिप्लाई किया, ‘प्यार के लिए शुक्रिया, उम्मीद है पैर ठीक है.’ इसके बाद पंत ने मुझे वॉइस नोट भेजा, ‘आशा है सब ठीक है, रिकवरी के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है मैदान पर दोबारा मुलाकात होगी.’ तब मैंने भी उनसे माफी मांगी कि मेरे कारण उनका पैर टूटा.”
वोक्स की गेंद पर ही टूटा था पंत का पैर
क्रिस वोक्स वही खिलाड़ी हैं जिनकी गेंदबाजी के दौरान पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया था. पंत को चौथे टेस्ट में (मैनचेस्टर टेस्ट में) वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते वक्त चोट लगी थी, हालांकि उन्होंने फिर भी क्रीज पर अर्धशतक पूरा किया और भारत के लिए अहम रन जोड़े. पंत फिलहाल चोट के कारण एशिया कप 2025 (टी20) से पहले ही बाहर हो गए थे और अब वे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. क्रिकेट के मैदान के बाहर खिलाड़ियों के बीच आपसी संबंधों की यह शानदार बातचीत फैंस को खूब पसंद आई.
ये भी पढ़ें:-
एक शर्त पर वापस करूंगा, भारत की Asia Cup 2025 ट्रॉफी लौटाने को तैयार हुए मोहसिन नकवी

