13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट जगत की बड़ी शख्सियत पर चल रही जांच, दुराचार जैसे गंभीर मामले से जुड़ा है केस

England Cricket: लंदन के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के एक पब में दो महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाने और उनमें से एक के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में स्कॉटलैंड यार्ड की जांच चल रही है. इसमें इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़े एक बड़े शख्स का नाम सामने आया है.

England Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ा हालिया मामले ने खेल जगत में हलचल मचा दी है. यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार से जुड़ा एक केस की जांच चल रही है, जिसमें 40+ वर्षीय किसी फेमस क्रिकेट शख्सियत का नाम सामने आ रहा है. लंदन के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के एक पब में दो महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाने और उनमें से एक के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में स्कॉटलैंड यार्ड की जांच चल रही है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की कि घटना 22 मई को फुलहम और पार्सन्स ग्रीन इलाके में हुई थी और जून में आरोपी से चेतावनी के तहत पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. ब्रिटेन के सख्त गोपनीयता कानूनों के चलते आरोपी की पहचान तब तक सार्वजनिक नहीं होगी जब तक आरोप तय नहीं हो जाते.

टेलीग्राफ स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम लंदन के एक पब में संदिग्ध स्पाइकिंग की शिकायत के बाद जून में पुलिस ने इस व्यक्ति से पूछताछ की थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस घटना की जानकारी है, लेकिन उसने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर खेल से जुड़े अनुशासन और दुर्व्यवहार के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने का दबाव है. 

पहले भी कठोर रहा है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

क्रिकेट रेगुलेटर स्वतंत्र रूप से इन मामलों को देखता है. वह पहले भी कोचों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुका है. पिछले साल एक कोच को महिला स्टाफ को अनुचित तस्वीरें भेजने पर नौ महीने का निलंबन झेलना पड़ा, वहीं एक अन्य कोच को काउंटी टूर के दौरान अनुचित व्यवहार पर छह महीने के लिए निलंबित किया गया. रेगुलेटर के प्रमुख क्रिस हॉवर्ड ने हाल ही में साफ किया था कि क्रिकेट से यौन दुर्व्यवहार को खत्म करना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

भारत में भी सामने आया था ऐसा मामला

हालांकि यौन उतपीड़न के मामले सिर्फ इंग्लैंड तक सीमित नहीं है. हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज यश दयाल पर बलात्कार के कई आरोप लगे हैं, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं. जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आईपीएल के दौरान दयाल ने करियर में मदद का वादा करके होटल में बुलाया और कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को भी इंग्लैंड में यौन उत्पीड़न के आरोप में हिरासत में लिया गया था, हालांकि बाद में वह बरी हो गए.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: वसीम अकरम की IND vs PAK पर भविष्यवाणी, भारत भले ही ताकतवर, लेकिन पाकिस्तान के पास…

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर? बैटिंग कोच ने इस नंबर का किया इशारा

च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel