11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021: कोहली की टीम आरसीबी में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज, यूएई में बल्ले और गेंद से मचाएगा तूफान

IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले के लिए आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले यूएई में अगले महीने से खेले जाएंगे. इधर टीमें अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं. दूसरे फेज में भिड़ंत से पहले टीमों में नये खिलाड़ियों को शामिल करने की प्रक्रिया भी जारी है.

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने बचे हुए चरण के लिये एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया, जो यूएई में अपने बल्ले और गेंद से तूफान लाने की क्षमता रखता है. दरअसल आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है.

जॉर्ज गार्टन का टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्ज गार्टन का टी20 करियर शानदार रहा है. अनकैप्ड खिलाड़ी गार्टन अब तक 38 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं. बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है. गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा.

Also Read: IND vs ENG: हेडिंग्ले में खुली भारतीय बल्लेबाजी की पोल, कोहली सेना 78 पर ढेर, 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट

आरसीबी ने चार नये खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

आरसीबी ने प्लेयर रिप्लेसमेंट के तहत अब तक चार खिलाड़ियों को बदला है. जबकि श्रीलंका के दो खिलाड़ियों दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड को भी आरसीबी ने टीम में शामिल किया है.

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में आरसीबी की पहली भिड़ंत अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. मौजूदा आईपीएल में कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी की टीम 7 मैचों में 5 जीत और दो हार के बाद 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel