28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ENG vs IND: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में शतक को बताया विशेष, कहा- मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है

England vs India 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. इंग्लैंड में शतक जड़ना विशेष होता है. रवींद्र जडेजा का विदेशी जमीन पर यह पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने कहा कि टिम को मेरी जैसी जरूरत होगी मैं करूंगा.

भारत के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लगता है कि इंग्लैंड के मुश्किल भरे हालात में शतक जड़ने से बल्लेबाज के तौर पर उनकी प्रतिष्ठा में ही इजाफा नहीं होगा बल्कि यह उनके करियर में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम भी करेगा. जडेजा ने 194 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर ऋषभ पंत (111 गेंद में 146 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की. 98 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद यह साझेदारी हुई.

जडेजा ने जड़ा विदेश में पहला शतक

रवींद्र जडेजा का यह विदेश में पहला शतक था. उन्होंने एजबेस्टन में दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने भारत के बाहर एक शतक जड़ा और वो भी इंग्लैंड में. एक खिलाड़ी के लिए यह बड़ी चीज है. जडेजा ने कहा कि मैं इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में बनाये गये इस शतक को आत्मविश्वास बढ़ाने के तौर पर लूंगा. पिछले कुछ वर्षों में जडेजा की बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में बल्लेबाज को सफलता हासिल करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण चीज है, गेंद का अंदाजा लगाने की काबिलियत.

Also Read: IND vs ENG Test: रवींद्र जडेजा के शतक जड़ते ही खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, VIDEO हुआ वायरल
दूर की गेंद को खेलना से बचे जडेजा

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में आपको अपने शरीर के करीब से खेलना होता है क्योंकि अगर आप कवर ड्राइव और स्क्वेयर ड्राइवर खेलने की कोशिश करोगे तो आपका विकेट के पीछे और स्लिप में लपकने के मौके होते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा ध्यान ऑफ-स्टंप से बाहर जा रही गेंदों को छोड़ने का था. मैंने सोचा कि उन्हीं गेंद को हिट करूंगा जो मेरे करीब होंगी और भाग्यशाली रहा कि जो भी गेंद खेली, वो मेरे करीब थीं. आपको अपना ऑफ-स्ंटप जानना होता है और ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंदों को छोड़ना होता है.

जडेजा ने जड़ा करियर का दूसरा शतक

अपने करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले जडेजा ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद स्विंग करती है इसलिए आपको अपनी बल्लेबाजी में अनुशासन लाना होता है. आपको चौथे और पांचवें स्टंप की ओर जा रही गेंदों को खेलने के लिये चुनना होता है. 40, 50 और 70 रन के स्कोर पर आप अच्छी गेंद पर आउट हो सकते हो. मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अच्छी गेंद मिलती है तो मैं कुछ नहीं कर सकता लेकिन कम से कम मुझे खराब शॉट खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और बाउंड्री लगाने का प्रयास नहीं करना चाहिए. अगर गेंद मेरी रेंज में आती है तो मैं इसे हिट करूंगा.

टैग में विश्वास नहीं करते जडेजा

सौराष्ट्र के इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह ‘टैग’ में विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि मैं खुद को कोई ‘टैग’ नहीं देना चाहूंगा. टीम की जरूरत जो भी होगी, मैं उसी के अनुसार खेलने की कोशिश करूंगा. बतौर ऑलराउंडर ऐसी भी स्थिति आती है जब आपको रन जोड़ने होते हैं और टीम के लिये मैच बचाना या जीतना होता है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में आपसे विकेट लेने की उम्मीद होती है. टीम को जो भी जरूरत होती है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें