17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

David Lloyd: धोनी का मजाक उड़ाने वाले डेविड लॉयड ने कमेंट्री को कहा अलविदा

David Bumble Lloyd डेविड लॉयड क्रिकेट में कमेंट्री की दुनिया के जानी पहचानी आवाज बन गये थे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में कमेंट्री की जिनमें 2015 में ट्रेंटब्रिज का एशेज टेस्ट भी शामिल हैं

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड (David Bumble Lloyd) ने कमेंट्री से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने दो दशक से भी अधिक समय तक कमेंटेटर की भूमिका निभायी. लॉयड 74 वर्ष के हैं और वह 1999 में स्काई स्पोर्ट्स की टीम में शामिल हुए थे.

इसके बाद डेविड लॉयड क्रिकेट में कमेंट्री की दुनिया के जानी पहचानी आवाज बन गये थे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में कमेंट्री की जिनमें 2015 में ट्रेंटब्रिज का एशेज टेस्ट भी शामिल हैं जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 रन देकर आठ विकेट लिये और इंग्लैंड ने पहले दिन सुबह ही ऑस्ट्रेलिया को 60 रन पर ढेर कर दिया था.

Also Read: अंग्रेज क्रिकेटर ने धौनी का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर फैन्‍स ने लगायी क्‍लास

डेविड लॉयड 2019 में एमएस धोनी पर मजाक उड़ाकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे. वर्ल्‍ड कप 2019 में जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गयी थी, उस समय धोनी बीसीसीआई को पत्र लिखकर दो महीन की छुट्टी मांगी थी और साफ कर दिया था कि वो क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे. बल्कि पैरामिलिट्री रैजिमेंट के साथ समय बिताएंगे.

इसपर लॉयड ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए हंसी वाला इमोजी लगा दिया. लॉयड की इस हरकत पर धौनी के समर्थक और क्रिकेट फैन्‍स नाराज हो गये और अंग्रेज क्रिकेटर की जमकर क्‍लास लगा दी.

लॉयड संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, स्काई स्पोर्ट्स के साथ 22 शानदार वर्ष बिताने के बाद मैंने अब माइक्रोफोन से विदा लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, बहुत सारी अद्भुत यादें हैं. मैं कई बेहतरीन मैचों और अविश्वसनीय प्रदर्शन का गवाह रहा हूं.

मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने दुनिया भर की यात्रा करके आप सभी के साथ एशेज के उतार-चढ़ाव, विश्व कप की जीत और हार, बेहतरीन और लचर प्रदर्शन को साझा किया. उन्होंने बिल लॉरी के साथ 2013 में कमेंट्री करने को अपने लिये विशेष क्षण बताया.

लॉयड ने कहा, इयान बिशप, रवि शास्त्री, शेन वार्न, शॉन पोलाक और इयान स्मिथ के अलावा कई अन्य लोगों के साथ काम करना बहुत यादगार रहा. लॉयड ने 1973 और 1980 के बीच इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने दोनों प्रारूप में एक-एक शतक लगाया जिनमें जुलाई 1974 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट में नाबाद 214 रन की पारी भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें