Champions Trophy: भारत ने दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत की इस जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का वेन्यू बदल गया है. पहले फाइनल मुकाबला मेजबान पाकिस्तान के लाहौर शहर में होने वाला था, लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचते ही यह मुकाबला दुबई में शिफ्ट हो गया है, क्योंकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पहले ही पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. इसके बाद ही इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है.
भारत की जीत ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल
अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता तो फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाता, जहां बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. लेकिन पहले से ही यह स्पष्ट था कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मुकाबला तटस्थ स्थल यानी कि दुबई में शिफ्ट हो जाएगा. पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण में ही एक भी भी मुकाबला जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
A clinical performance by India as they become the first team to reach3️⃣consecutive #ChampionsTrophy finals 🤩#INDvAUS pic.twitter.com/m18KpULOkQ
— ICC (@ICC) March 4, 2025
पाकिस्तान को हुआ करोड़ों का नुकसान
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 586 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृत किया है. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले होने हैं. इनमें भारत के तीन ग्रुप मुकाबले और एक सेमीफाइनल दुबई में खेला गया. अब फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा. तो एक मैच के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट था. ऐसे में पाकिस्तान को 4 मैच का 156 करोड़ रुपये का नुकसान पहले ही हो चुका है. अब फाइनल दुबई में होने से पाकिस्तान को 39 करोड़ रुपये का और नुकसान उठाना पड़ेगा.
स्टेडियमों पर पाकिस्तान ने कितना किया खर्च
पाकिस्तान ने इस वैश्विक आयोजन की मेजबानी के लिए अपने तीन स्टेडियमों के पुनर्निमाण में करीब 5 अरब रुपये खर्च करने का अनुमान जताया था. हो सकता है कि उतने पैसे खर्च भी हुए होंगे. पीसीबी को उम्मीद थी कि मैचों के लिए स्टेडियमों में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ेगा, लेकिन हुआ उसका उल्टा. क्योंकि पाकिस्तान की टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई और दो मैच बारिश ने धो डाले. इन दो मैच की टिकटों के पैसे पाकिस्तान को फैंस को वापस करने होंगे. उम्मीद की जा रही है कि आयोजन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान एक बार फिर पैसे के लिए आईसीसी के सामने गिड़गिड़ाएगा.