Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भयावह प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम के ऊपर तमाम हमले हो रहे हैं. न्यूजीलैंड और भारत से हारकर वह ग्रुप स्टेज में ही केवल 5 दिन में ही बाहर हो गई है. 29 साल बाद आइसीसी के किसी आयोजन का होस्ट बने पाकिस्तान के लिए यह शर्मनाक है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने अप्रत्यक्ष रूप से देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते स्तर के लिए जिम्मेदार ठहराया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने पर क्रिकेट प्रशंसकों में गहरी निराशा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजम सेठी (Najam Sethi) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर बहुत नीचे गिर चुका है.
नजम सेठी ने सवाल उठाया कि एक ऐसी टीम जिसने 1992 में वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जो टी20 (2018), टेस्ट (2016) और वनडे (1990, 1996) में नंबर एक थी, वह आज जिम्बाब्वे जैसी टीमों से तुलना झेलने को मजबूर क्यों हो गई है? नजम सेठी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट के पतन की शुरुआत 2019 में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुई. जब इमरान ने एहसान मनी (आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष) को PCB अध्यक्ष बनाया, तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट ढांचे में बड़े बदलाव किए, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट कमजोर पड़ने लगा.
उन्होंने आगे लिखा कि राजनीतिक हस्तक्षेप लगातार जारी रहा, PCB की नीतियां अस्थिर हो गईं और बोर्ड में मनमाने फैसले लिए जाने लगे. सेठी ने PCB के प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विदेशी कोचों को नियुक्त किया गया और फिर बिना ठोस वजह के निकाल दिया गया. चयनकर्ताओं की नियुक्ति मनमाने ढंग से की गई. पुराने, पहले से त्यागे गए लोगों को फिर से बोर्ड में शामिल किया गया. खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी बढ़ी और कप्तानों के अहंकार आपस में टकराने लगे. इसके चलते टीम का प्रबंधन पूरी तरह विफल हो गया और परिणामस्वरूप पाकिस्तान क्रिकेट गहरे संकट में चला गया. Pakistan Cricket Downfall caused by Imran Khan.
The nation is justifiably angry. The cricket fraternity says Pakistan has hit rock bottom. How come a cricket team that was once #1 in T20s (2018) and Tests (2016) and ODIs (1990 and 1996), which won the WC in 1992 and CT in 2017, is today equated with Zimbabwe?
— Najam Sethi (@najamsethi) February 25, 2025
The downfall…
घरेलू क्रिकेट प्रणाली में बदलाव
इमरान खान के निर्देश पर 2019 में PCB ने घरेलू क्रिकेट का ढांचा पूरी तरह बदल दिया. पहले 16-18 विभागीय और क्षेत्रीय संघीय टीमों की पुरानी प्रणाली थी, जिसे समाप्त कर दिया गया. इसके स्थान पर सिर्फ छह टीमों की नई प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रणाली लागू की गई. इसके बाद, 2021 में इमरान ने रमीज राजा को PCB अध्यक्ष नियुक्त किया, जब एहसान मनी ने अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. सेठी ने कहा, “भयानक परिणाम हमारे सामने हैं. यदि हम समस्याओं की प्रकृति को पहचान लें और इस कार्य के लिए आवश्यक ईमानदारी, अनुभव, ज्ञान और व्यावसायिकता जुटा लें तो हम निश्चित रूप से अपने क्रिकेट भाग्य को पुनः स्थापित कर सकते हैं.”
सेठी का PCB से इस्तीफा और वापसी
जब इमरान खान प्रधानमंत्री बने, तो नजम सेठी ने PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे एहसान मनी की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ. हालांकि, दिसंबर 2022 में इमरान सरकार के पतन के बाद सेठी ने फिर से PCB अध्यक्ष के रूप में रमीज राजा की जगह ली. नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट में गिरावट के लिए इमरान खान के फैसलों को जिम्मेदार ठहराया. उनके अनुसार, गलत नीतियों, घरेलू क्रिकेट ढांचे में बदलाव, राजनीतिक हस्तक्षेप और टीम के भीतर मतभेदों ने पाकिस्तान क्रिकेट को कमजोर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: ‘इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते’, वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के डाइट प्लान पर किया कटाक्ष
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के शतक पर ‘जनेऊधारी’ का साष्टांग प्रणाम, अगर ये नहीं देखा तो क्या देखा!