भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 17 जुलाई तक के लिए स्थगित हो सकती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि श्रीलंका टीम के कैंप में कोरोना का केस पाये जाने के बाद सीरीज को स्थगित किया जा सकता है.
गौरतलब है कि भारत की एक टीम जिसका नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है. वहां टीम इंडिया तीन वन डे और तीन टी-20 खेलने वाली है. वनडे मैच 13,16, 18 जुलाई को खेला जाना था, जबकि टी-20 मैच 21,23 और 25 जुलाई को खेला जाना है. सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जायेंगे.
Posted By : Rajneesh Anand