10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI Central Contracts: पुजारा-रहाणे और पांड्या का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन, सैलरी में भारी कटौती

बीसीसीआई की ताजा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे को निचले ग्रेड में खिसका दिया गया.

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पूर्व टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दिया है. दोनों खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध में डिमोट कर दिया गया है. जिससे उनकी सैलरी में भी भारी कटौती हो गयी है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए से बी में खिसके पुजारा-रहाणे

बीसीसीआई की ताजा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे को निचले ग्रेड में खिसका दिया गया जिसे बुधवार को बोर्ड शीर्ष परिषद द्वारा मंजूरी दी गयी थी. पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है जो पहले ग्रेड ए में थे. पुजारा और रहाणे अपने खराब फॉर्म के कारण काफी विवादों में रहे और आखिरकार उन्हें टीम से भी बाहर होना पड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला से भी बाहर कर दिया गया.

Also Read: IND vs SL: टेस्ट टीम से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 91 रन, रणजी ट्रॉफी में जमकर चमका बल्ला

हार्दिक पांड्या को भी भारी नुकसान

पुजारा और रहाणे के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान उठाना पड़ा है. चोटों से जूझ रहे हार्दिक पंड्या को सूची में ग्रेड ए से सीधे ग्रेड सी में खिसका दिया गया. विवादास्पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है, उन्हें ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट इस प्रकार है

बीसीसीआई के ग्रेड के चार वर्ग हैं जिसमें ‘ए प्लस’ में खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये जबकि ए, बी और सी वर्गों में क्रमश: पांच करोड़ रुपये, तीन करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये दिये जाते हैं.

ग्रेड ए प्लस- विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए – आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत.

ग्रेड बी- उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल

ग्रेड सी – रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें