21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI Central Contract 2021 : विराट, रोहित, बुमराह टॉप कैटेगरी में बरकरार, पांड्या का प्रमोशन, देखें किसे कितनी मिलेगी सैलरी

BCCI, annual Central Contracts, Virat, Rohit, Bumrah remain in top Category, Hardik Pandya promoted to grade A बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को लेकर अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें टॉप कैटेगरी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी बरकरार है. ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सलाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. बीसीसीआई ने 28 क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया.

  • बीसीसीआई ने की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा

  • विराट, रोहित, बुमराह टॉप कैटेगरी में बरकरार

  • हार्दिक पांड्या को प्रमोशन, ए कैटेगरी में शामिल

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को लेकर अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें टॉप कैटेगरी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी बरकरार है. ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सलाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. बीसीसीआई ने 28 क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया.

हार्दिक पांड्या को प्रमोशन

बीसीसीआई ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ग्रेड ए में प्रोमोट कर दिया है. इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. मालूम हो पांड्या पिछले साल ग्रेड बी में थे.

गिल और सिराज को मिली बड़ी खुशखबरी

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई की ओर से बड़ी सौगात मिली है. दोनों ही युवा खिलाड़ियों को पहली बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों को ग्रेड सी कैटेगरी में जगह दी गयी है. जहां खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये की सैलरी बीसीसीआई से मिलती है. इधर शारदुल ठाकुर को ग्रुप बी में प्रोमोट कर दिया गया है.

Also Read: IPL 2021 : ‘किसका है ये तुमको इंतजार, मैं हूं न…’ सहवाग ने इस खिलाड़ी की तसवीर शेयर कर हैदराबाद को दिया बड़ा संदेश

भुवनेश्वर कुमार को हुआ नुकसान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनको ए से बी कैटेगरी में नीचे कर दिया गया. जहां खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा केदार जाधव को भी इसी कैटेगरी में कर दिया गया है.

सबसे बड़ा झटका स्पिनर कुलदीप यादव को लगा है. कुलदीप को ए कैटेगरी से दो पायदान नीचे करते हुए सी कैटेगरी में कर दिया गया है. इस ग्रेप के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची इस प्रकार है

ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपये) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपये) : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या.

ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपये) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल.

ग्रेड सी (एक करोड़ रुपये) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें