Australia vs India 2nd test : आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ने टीम इलेवन की घोषणा कर दी है. अब से कुछ देर पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी कर दी है.
लिस्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल डेब्यू करेंगे. वहीं रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली की जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया जबकि मोहम्मद सिराज को मो. शमी की जगह टीम में जगह दी गयी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही थी शमी की जगह टीम में सिराज या नवदीप को शामिल किया जायेगा. अपनी पेस की वजह से सिराज ने टीम में जगह बना ली है और वे अपना पहला टेस्ट खेलेंगे.
पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली लेकिन पारी की शुरुआत करने के लिए केएल राहुल को भी टीम में जगह नहीं मिली. रिद्धिमान साहा को भी टीम में जगह नहीं मिली है उनकी जगह विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि हनुमा विहारी अपनी जगह टीम में बनाये रखने में सफल हो गये हैं.
भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के साथ उतरेगी, जबकि स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर है. देखिए भारतीय प्लेंइग इलेवन की पूरी लिस्ट-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
मयंक अग्रवाल
शुभमन गिल (डेब्यू )
चेतेश्वर पुजारा(उप कप्तान)
हनुमा विहारी
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
उमेश यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज (डेब्यू)
Posted By : Rajneesh Anand