ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि सात जून से ओवल पर शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रविंद्र जडेजा भारत की अंतिम एकादश में होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन को लेकर स्थिति उनके लिए स्पष्ट नहीं है. भारत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अश्विन (25 विकेट) और जडेजा (22) दोनों को उतारा था और उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती थी.
शार्दुल और अश्विन में से किसको मिलेगा मौका
केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पहले सहायक कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी बात की है. उन्होंने कहा कि हम इस पर बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जडेजा खेलेगा क्योंकि वह उपयोगी बल्लेबाज भी है. उन्होंने कहा, ‘चौथे गेंदबाज और हरफनमौला को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से एक हो सकता है लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं.’
अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल रहने की उम्मीद
अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट में 18 विकेट लिये हैं लेकिन ओवल पर एक ही मैच खेले हैं. विटोरी ने कहा कि अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और अधिकांश टीमों में पहली पसंद होगा लेकिन ओवल के हालात में टीम संयोजन को देखते हुए उसे शायद बाहर रहना पड़ सकता है. विटोरी ने यह भी कहा कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में कैमरन ग्रीन की भूमिका अहम होगी.
ऑस्ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन से काफी उम्मीदें
उन्होंने कहा, ‘अब तैयारी के लिये कोई भी प्रारूप हो सकता है. कैमरन ग्रीन आईपीएल के दौरान भी लगातार टेस्ट का अभ्यास कर रहा था. भारत के खिलाफ श्रृंखला में और आईपीएल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है जो टीम के काम आयेगा.’ भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है. पिछली बार फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.