21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसरंगा ने ‘घंटी जश्न’ मनाया तो भड़क गए सैफ हसन, BAN vs SL मैच में हुए बवाल का वीडियो वायरल

Asia Cup 2025 BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रोमांचक मैच खेला गया. आखिरी ओवर तक खिंचे इस मुकाबले को आखिरकार बांग्लादेश ने अपने नाम किया. वहीं दोनों टीमों के बीच किसी मैच में कोई विवाद न हो ऐसा नहीं हो सकता. वानिंदु हसरंगा और सैफ हसन इस मैच में अपने एक्शंस से चर्चा में रहे.

Asia Cup 2025 BAN vs SL: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 169 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही और एक समय मैच उनके लिए आसान दिख रहा था. हालांकि बीच में लगातार विकेट गिरने से दबाव बढ़ा और आखिरी ओवर में तो और गजब का रोमांच छा गया जब 5 रन की जरूरत थी, लेकिन उसी ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दो विकेट झटक दिए. हालांकि अंततः बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच हो और विवाद न हो, अब ये कहना मुश्किल हो गया है. 

हसरंगा के जश्न पर भड़के सैफ हसन

इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और बांग्लादेशी बल्लेबाज सैफ हसन (Saif Hassan) की नोकझोंक की रही. तौहिद ह्रदोय और सैफ हसन के बीच पचास से ज्यादा रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया था. लेकिन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा ने सैफ को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट करा दिया. हसन का कैच दुनिथ वेल्लालागे ने लपका. विकेट लेने के बाद हसरंगा ने अपने चर्चित घंटी बजाने वाले अंदाज में जश्न मनाया और इस दौरान सैफ को घूरते हुए कुछ कहा. इसी बात पर दोनों खिलाड़ियों में बहस हो गई, जिस पर अंपायर्स को दखल देना पड़ा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विवाद नागिन डांस के बाद से हमेशा बढ़ता ही गया है. यह उसी की एक बढ़ती हुई कड़ी ही दिखती है. 

श्रीलंका का विजय अभियान थमा

खैर, बांग्लादेश ने इस जीत के सात सुपर 4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं इस हार के साथ ही श्रीलंका की टी20 एशिया कप में लगातार 8 जीत का सिलसिला टूट गया. खास बात यह रही कि यूएई की धरती पर पहली बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को शिकस्त दी है. इससे पहले यहां खेले गए तीनों मुकाबलों में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा, बांग्लादेश ने अपने पिछले 16 टी20 मुकाबलों में केवल दूसरी बार 160+ रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. यह बांग्लादेश की चेज करते हुए चौथी सबसे बड़ी जीत है. दोनों टीमों के बीच राइवलरी इस बात से भी साबित हो सकती है कि बांग्लादेश के टॉप 4 सक्सेसफुल चेज में तीन श्रीलंका के ही खिलाफ हैं. 

टी20I में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक सफल चेज

215 vs श्रीलंका, कोलंबो (RPS), 2018

194 vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2021

169 vs श्रीलंका, दुबई (DICS), 2025* 

166 vs श्रीलंका, सिलहट, 2024

Asia Cup 2025 सुपर-4 के आगे के शेड्यूल

21 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसके बाद श्रीलंका का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 23 सितंबर को होगा, वहीं बांग्लादेश 24 सितंबर को भारत के खिलाफ उतरेगा. बांग्लादेश अगले दिन यानी 25 सितंबर को फिर पाकिस्तान से खेलेगा, जबकि श्रीलंका 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगा. 28 सितंबर को इन चार टीमों में से दो के बीच फाइनल खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

शुभमन गिल को कैसे आउट करना है? IND vs PAK सुपर 4 मैच से पहले शाहीन को मिली अकरम की सलाह

सुपर 4 में फिर पीटेगा, भारत के सामने बेदम है पाकिस्तान, पूर्व पाक क्रिकेटर का कबूलनामा, इसको बताया सबसे बड़ा कारण

भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI, फास्टेस्ट शतक मारने वाला बाहर, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel