15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: पिता के अंतिम दर्शन कर देश का फर्ज निभाने लौटा ये श्रीलंकाई ऑलराउंडर, जज्बे को सलाम

Asia Cup: श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे के लिए गुरुवार को एक बुरी खबर आई. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के तुरंत बाद उन्हें पता चला कि उनके पिताजी का देहांत हो गया. यह ऑलराउंडर इस खबर के बाद तुरंत श्रीलंका लौट गया. हालांकि वेल्लालगे ने देश का फर्ज निभाने के लिए अपने पिता के अंतिम संस्कार के दूसरे ही दिन अपनी टीम से जुड़ने का फैसला किया. वह यूएई लौट रहे हैं और शनिवार को सुपर चार के पहले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

Asia Cup: श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे गुरुवार को अपने पिता के निधन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके हैं1 वेलालगे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे जब उनके पिता का श्रीलंका में निधन हो गया. यह युवा ऑलराउंडर एशिया कप 2025 मैच के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हो गया था, लेकिन शनिवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से पहले वापस लौट आएगा. श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि दुनिथ वेलालगे शुक्रवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेलालगे अपने पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार में श्रीलंका गए थे. हालांकि यह युवा ऑलराउंडर के लिए एक कठिन समय है, लेकिन उन्होंने अपने देश को प्राथमिकता देते हुए श्रीलंकाई टीम में शामिल होने का फैसला किया. Asia Cup After paying last respects to his father this Sri Lankan allrounder returned to national duty

श्रीलंका क्रिकेट ने दी जानकारी

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘अपने दिवंगत पिता के अंतिम दर्शन के लिए स्वदेश लौटे दुनिथ वेल्लालगे कल सुबह टीम से जुड़ जाएंगे. वह आज रात टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडे के साथ यूएई के लिए रवाना होंगे. श्रीलंका अपने सुपर फोर अभियान की शुरुआत कल यूएई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. वेल्लालेग इस मैच के लिए चयन हेतु उपलब्ध रहेंगे.’ 22 वर्षीय दुनिथ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे, जब उनके पिता सुरंगा वेल्लालगे का निधन हो गया. दुनीत को मैच के बाद ही यह खबर मिली और वे तुरंत घर के लिए रवाना हो गए.

शनिवार को श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से

दुनिथ के साथ टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडे भी श्रीलंका गए थे. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने चार ओवरों में 49 रन देकर 1 विकेट लिए, जिसमें 32 रन वाला आखिरी ओवर भी शामिल था. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने वेल्लालेग के आखिरी ओवर में लगातार गेंद पर पांच छक्के जड़े, जिसमें एक नोबॉल भी था. यह वेल्लालगे का सिर्फ पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और एशिया कप 2025 का उनका पहला मैच था. नबी की कमाल की पारी के बावजूद अफगानिस्तान जीत दर्ज नहीं कर पाया और सुपर 4 से चूक गया. श्रीलंका बल्लेबाजों ने मैच अफगानिस्तान के मुंह से छीन ली.

सनथ जयसूर्या ने दुनिथ को दिया अपना पूरा समर्थन

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने युवा श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे के पिता सुरंगा वेल्लालगे के निधन पर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की. 6 विकेट से मैच जीतने के तुरंत बाद ही जयसूर्या ने दुनिथ को यह बुरी खबर दी. युवा क्रिकेटर को सूचित करने के भावुक क्षण के कुछ घंटों बाद, जयसूर्या ने फेसबुक पर समर्थन और स्मृति का एक गहरा व्यक्तिगत संदेश शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल घड़ी में, कृपया याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं. मैं एक पिता की तरह आपके साथ रहूंगा, आपका मार्गदर्शन करूंगा, आपके साथ खड़ा रहूंगा और हर कदम पर आपका साथ दूंगा. पूरी टीम, पूरा देश और इस खेल से प्यार करने वाला हर व्यक्ति आपके साथ है.’

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: इस दिन फिर पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup: हैंडशेक का कोई नियम नहीं, हार से बौखलाए पाकिस्तान का हथकंडा, पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की दो टूक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel