16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के लिए जोकर और विलेन भी बन सकता हूं… मैं संजू मोहनलाल सैमसन, हंसते-हंसते दर्द बोल बैठा जगलर, देखें वीडियो

Asia Cup 2025- Sanju Samson Mohanlal: एशिया कप 2025 में संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लगातार बदला जा रहा है. पिछले साल 2024 में उन्होंने बतौर ओपनर पाँच मैचों में तीन शतक जड़े, लेकिन शुभमन गिल की वापसी के बाद उन्होंने ओपनिंग स्लॉट खो दिया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ब्राॉकास्टर्स से बात करते हुए संजू ने मजाकिया अंदाज में खुद को संजू मोहनलाल सैमसन कहा.

Asia Cup 2025- Sanju Samson Mohanlal: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किया. शिवम दुबे को नंबर तीन पर उतारा गया, तो संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को नंबर-7 पर प्रमोट किया, जहां उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर नें 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी. केरल के क्रिकेटर और टीम इंडिया के स्टार संजू सैमसन ने अपने बल्लेबाजी क्रम में होने वाले बदलाव को लेकर खुद की तुलना दिग्गज अभिनेता मोहनलाल से की है. मैच से पहले सैमसन ने ब्रॉडकास्टर को इंटरव्यू दिया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनसे पूछा कि वह खुद को बल्लेबाजी क्रम में किस स्थान पर सबसे बेहतर मानते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए सैमसन ने दिग्गज अभिनेता मोहनलाल का उदाहरण दिया और मजाक में खुद को संजू मोहनलाल सैमसन कहा.

सैमसन ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, “हमारे एक्टर मोहनलाल हैं, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार से बड़ा अवॉर्ड (दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान) मिला है. वह 20, 30, 40 साल से अभिनेता हैं. मैं भारत के लिए 10 साल से खेल रहा हूं. तो मैं आकर यह नहीं कह सकता कि ‘मैं सिर्फ हीरो का रोल कर सकता हूं.’ मुझे विलेन भी बनना होगा, मुझे जोकर भी बनना होगा. मुझे अलग-अलग रोल निभाने होंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “आप ये नहीं कह सकते कि आपने सिर्फ ओपनिंग में रन बनाए हैं और आप सिर्फ टॉप-3 पोजीशन पर ही अच्छे हैं. मैं सोचता हूं कि मुझे यह भी आजमाना चाहिए. कोई ये क्यों कहे कि मैं अच्छा विलेन नहीं हो सकता. देखते हैं आगे क्या होता है.” 

इधर-उधर दौड़ाए जा रहे संजू

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को लगातार बल्लेबाजी क्रम में इधर-उधर किया जा रहा है. पिछले साल 2024 में उन्होंने बतौर ओपनर पाँच मैचों में तीन शतक जड़े, लेकिन शुभमन गिल की वापसी के बाद उन्होंने ओपनिंग स्लॉट खो दिया. ओमान के खिलाफ वह नंबर 3 पर खेले और अर्धशतक बनाया, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें नंबर 5 पर भेजा गया, जहां उन्होंने 17 गेंदों पर केवल 13 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें नंबर 8 पर धकेल दिया गया और उन्हें बल्लेबाजी का मौका तक नहीं मिला. हालांकि सैमसन खुद इन बदलावों को सहजता से ले रहे हैं, लेकिन उनके फैंस इससे खुश नहीं हैं. खासकर जब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 8 पर धकेला गया तो फैंस ने हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की और कहा कि संजू के साथ अन्याय किया जा रहा है.

भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में जगह बनाई

भारत ने 72 रन का पावरप्ले अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत हासिल किया, लेकिन पारी के अंत में 168/6 तक सिमट गया. बल्लेबाजी क्रम में लगातार किए जा रहे प्रयोगों की वजह से यह नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 127 रन पर समेटते हुए 41 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश या पाकिस्तान से होगा. 

जितेश को भी मौका दे सकती है टीम इंडिया

फील्डिंग कोच रेयान टेन डोइशे ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि संजू समझने की कोशिश कर रहे हैं कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कैसे करनी है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें नंबर 7 तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. संभावना यह भी जताई जा रही है कि सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ औपचारिक मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. लेकिन टीम इंडिया निचले क्रम में जितेश को भी मौका देकर बेंच स्ट्रेंथ को चेक करने के बारे में सोच सकती है. 

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड दौरे से कितनी बदली टीम इंडिया? WI के खिलाफ 8 खिलाड़ी बाहर-2 की एंट्री, बुमराह नहीं यह खिलाड़ी बना उपकप्तान

बुमराह-सैमसन को आराम जितेश-अर्शदीप को मौका, श्रीलंका के खिलाफ होगा ऐसा! टीम इंडिया के अंदरखाने क्या है हलचल

‘रिंग ऑफ फायर’ से हो रही समस्या, पावरप्ले में नहीं मिल रही मदद, वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल से पहले किया खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel