34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ASIA CUP 2022: पाकिस्तान की टीम का ऐलान, हसन अली की जगह इस घातक गेंदबाज को टीम में किया शामिल

पाकिस्तान की टीम एशिया कप की तैयारी में जुट गयी है. पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है. हसन अली को टीम में जगह नहीं मिमली है. उनके बदले घातक मेज गेंदबाज नसीम शाह को चुना गया है. पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है.

पाकिस्तान ने 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम और 16 अगस्त से शुरू होने वाली नीदरलैंड श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की घोषणा की. हसन अली के स्थान पर तेज गेंदबाज नसीम शाह को दोनों टीमों में शामिल किया गया, जबकि एकदिवसीय मैचों के लिए 2021 में इंग्लैंड का दौरा करने वाले सलमान अली आगा को भी टीम में मौका दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले शाहीन शाह अफरीदी को वनडे और टी20 टीम में बरकरार रखा गया है.

शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर रखी जायेगी नजर

पीसीबी ने कहा कि अफरीदी के पुनर्वास कार्यक्रम की देखरेख टीम ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी पर भी फैसला करेंगे. नीदरलैंड सीरीज की वनडे टीम से एसीसी टी20 एशिया कप टीम में पांच बदलाव होंगे. अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद को आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर की जगह टीम में रखा गया है.

Also Read: ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर पहुंचे, नंबर वन पर अब भी बाबर आजम का कब्जा
दोनों टीमों में कई बदलाव

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि हमने केवल वही बदलाव किये हैं जो आवश्यक थे. दोनों प्रतियोगिताएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और इसलिए हमने कप्तान और मुख्य कोच के परामर्श से अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना है. हसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह नसीम शाह को लिया गया है. वह एक्सप्रेस तेज है और तेज गेंदबाजी विभाग को और गति दे सकते हैं, जिसमें पहले से ही हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और शाहनवाज दहानी हैं.

सलमान अली आगा से उम्मीदें

उन्होंने कहा कि नसीम ने कोई अंतरराष्ट्रीय सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उसने लाल गेंद से प्रदर्शित किया है कि वह अच्छी गति और नियंत्रित स्विंग के साथ एक आक्रामक विकल्प है. सलमान अली आगा को पिछले दो पाकिस्तान कप टूर्नामेंटों में क्रमशः 40.33 और 48.8 के औसत से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एकदिवसीय टीम में वापस बुला लिया गया है. वह बाबर आजम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं.

Also Read: Babar Azam News: बाबर आजम ने ICC Rankings में रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली को पछाड़ा
नीदरलैंड वनडे के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी और जाहिद महमूद.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें