नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान आखिरकार फिर एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों की भिड़ंत तीन बार होगी. पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जायेगा. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो दोनों टीमें एक-दो बार नहीं बल्कि 15 दिनों के भीतर कुल तीन बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. दुनिया भर में भारत और पाकिस्तान का मैच रोमांचक माना जाता है.
ग्रुप ए में हैं भारत और पाकिस्तान
हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा कैसे होगा. भारत और पाकिस्तान को एक क्वालीफाइंग टीम के साथ ए ग्रुप में रखा गया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 अगस्त को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के पहले मुकाबले के अलावा, सुपर 4 में दोनों टीमों के ठीक एक हफ्ते बाद आमने-सामने होने की संभावना है. जैसा कि प्रत्येक टीम से दो टीमें क्वालीफाई करती हैं, भारत और पाकिस्तान के अपने ग्रुप की अन्य क्वालीफाइंग टीम को हराने की संभावना है. और अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमें 4 सितंबर को फिर आमने-सामने होंगी.
फाइनल में भी हो सकती है भिड़ंत
यह एक ऐसा परिदृश्य है जिसे निश्चित रूप से सच माना जा रहा है. अब दूसरी संभावना है जो इतना आसान नहीं होने वाला है. मौजूदा फॉर्म में, भारत और पाकिस्तान दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से दो हैं, और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी बेहतर टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, रोहित शर्मा और बाबर आजम की इकाइयों को उनसे बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होने की भी उम्मीद की जा रही है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाक से हारा था भारत
हालांकि, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ऐसी टीमें हैं जो किसी भी टीम को हराकर उनका समीकरण खराब कर सकती हैं. लेकिन आईसीसी आयोजनों से पहले भारत अपने स्तर को काफी बढ़ा सकता है. ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल है. इधर, पाकिस्तान की टीम भी अच्छी लय में दिख रही है. यूएई में पाकिस्तान का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को भी हराया था. ऐसी स्थिति में फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान हो सकती है.