23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मेंं बदलाव, कप्तान कमिंस और लियोन की एंट्री

Ashes 2025: एडिलेड में होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन की टीम में वापसी हुई है, जबकि डॉगेट और नेसर बाहर हुए हैं. उस्मान ख्वाजा को जगह नहीं मिली और जोश इंग्लिस टीम में बने हुए हैं.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) और माइकल नेसर (Michael Neser) को बाहर बैठना पडा है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 2-0 की बढत बना चुका है और एडिलेड टेस्ट जीतकर एशेज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा. टीम चयन को लेकर कुछ सीनियर और युवा खिलाडियों को निराशा जरूर हाथ लगी है, लेकिन कप्तान कमिंस ने टीम माहौल को मजबूत बताया है.

Ashes 2025: टीम में कमिंस और लियोन की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बडी खबर कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन की टेस्ट टीम में वापसी है. कमिंस लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था. उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. वहीं नाथन लियोन का अनुभव पिंक बॉल टेस्ट में काफी अहम माना जा रहा है. एडिलेड की पिच पर स्पिन और उछाल दोनों मिलते हैं, ऐसे में लियोन की भूमिका निर्णायक हो सकती है.

Ashes 2025: डॉगेट और नेसर को बाहर बैठना पडा

तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर को इस टेस्ट के लिए टीम से बाहर रखा गया है. नेसर हाल ही में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, जबकि डॉगेट ने पहले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने संतुलन को देखते हुए बदलाव किया है. कप्तान कमिंस ने कहा कि टीम में कई ऐसे खिलाडी हैं जो बाहर होने से निराश हैं, लेकिन सभी ने टीम हित को प्राथमिकता दी है और सकारात्मक रवैया दिखाया है.

Ashes 2025: उस्मान ख्वाजा फिर टीम से बाहर

सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह जोश इंग्लिस को टीम में बनाए रखा गया है. इंग्लिस इस टेस्ट में नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे. कमिंस ने बताया कि ख्वाजा इस फैसले से निराश जरूर हैं, लेकिन उन्होंने टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. कप्तान के मुताबिक ख्वाजा एक टीम मैन हैं और टीम को जो भी जरूरत होगी, उसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Ashes 2025: कमिंस ने फिटनेस को लेकर दिया भरोसा

पैट कमिंस ने अपनी फिटनेस को लेकर साफ कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और इस टेस्ट में उनके वर्कलोड पर कोई पाबंदी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अगर वह ब्रिसबेन टेस्ट खेलते तो शायद सीमित ओवर डालते, लेकिन एडिलेड टेस्ट में वह सामान्य टेस्ट मैच की तरह पूरी ताकत से गेंदबाजी करेंगे. कप्तान की यह बात ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए राहत की खबर है, क्योंकि सीरीज जीतने के लिए उनके अनुभव और नेतृत्व की अहम भूमिका होगी.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया की नजर सीरीज जीत पर

ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज में 2-0 से आगे है और एडिलेड टेस्ट जीतते ही एशेज अपने नाम कर लेगा. घरेलू हालात और मजबूत टीम संयोजन के साथ मेजबान टीम का पलडा भारी नजर आ रहा है. वहीं इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. ऐसे में एडिलेड ओवल में होने वाला यह टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है.

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया XI:- पैट कमिंस (कप्तान), जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

Ashes 2025 में इंग्लैंड की हार के बाद कैमरापर्सन पर भड़का टीम का सुरक्षाकर्मी, दादागिरी का VIDEO वायरल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel