30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का एक बुजुर्ग होना चाहिए, अगर 7 होंगे तो दिक्कत है, टीम इंडिया की हार के बाद अजय जडेजा की कड़ी टिप्पणी

भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान न्यूजीलैंड को रौंद कर फाइनल में पहुंचा है. हार के बाद अजय जडेजा काफी नाराज दिखे.

गुरुवार को टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रात थी, क्योंकि टीम को एडिलेड में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा. एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) की शुरुआती जोड़ी ने मैदान के चारों ओर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की. दोनों ने नाबाद 170 रन की साझेदारी कर इंग्लिश टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया. अब उनका सामना मेलबर्न में 13 नवंबर को पाकिस्तान से होगा.

रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह एक खराब टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने केवल एक अर्धशतक दर्ज किया और 19.33 के निराशाजनक औसत से छह पारियों में केवल 116 रन बनाये. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान रोहित की कप्तानी के फैसलों पर भी विशेषज्ञों ने सवाल उठाया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारत के टी20 आई कप्तान के रूप में रोहित के कार्यकाल की एक सीधी समीक्षा की है.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
टीम के साथ समय बितायें रोहित शर्मा 

जडेजा ने क्रिकबज पर कहा कि मैं एक बात बोलूंगा जो चुभेगी अगर रोहित शर्मा सुनेंगे. अगर टीम बनानी है किसी कप्तान को तो हमें सारे साल टीम के साथ रहना पड़ता है. पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दिनों पर रहे? ये मैं बाद में नहीं बोल रहा, ये मैं पहले भी बोल चुका हूं. आपने टीम बनायी है और आप साथ नहीं रहते. कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे. जडेजा ने टीम में सीनियर खिलाड़ियों पर भी सवाल उठाये.

कहा- घर में एक बुजुर्ग होना चाहिए

जडेजा ने कहा कि घर का एक ही बुज़ुर्ग होना चाहिए, सात बुजुर्ग होंगे तो भी दिक्कत है. बता दें कि भारतीय टी20 वर्ल्ड कप की टीम में 30 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की भरमार थी. केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल के नाम उनमें शामिल हैं. भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी को अधिकतर मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जो रोहित के नहीं रहने पर कई सीरीज में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के नाम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें