16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभी तो हम हार रहे हैं लेकिन… लगातार टीम इंडिया के टॉस हारने पर ये क्या बोल गए अभिषेक नायर, देखें Video

Abhishek Nayar on Consecutive 20th Time Losing Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच. टीम इंडिया लगातार 20वीं बार टॉस हारी. भारत के टॉस हारने पर पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने दी प्रतिक्रिया.

Abhishek Nayar on Consecutive 20th Time Losing Toss: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान एक बार फिर टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा. भारत अब लगातार 20वीं बार टॉस हारा है. टीम इंडिया के टॉस हारने को लेकर पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने बड़ा बयान दे दिया है. नायर ने इसको टीम के लिए एक शुभ संकेत बताया है. (India Lost Toss for Consecutive 20th Time).

लगातार 20 वीं बार टॉस हारी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम टॉस नहीं जीत सकी. लेकिन बड़ी बात यह है कि पिछले 20 वनडे मैचों से टीम इंडिया ने कोई भी टॉस नहीं जीता है. आखिरी बार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टॉस जीता था. इसके बाद से लगातार टीम को टॉस के समय निराशा ही मिली है. दो साल के इस अंदराल में टीम इंडिया ने कई अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है. लेकिन परिणाम वहीं रहा किसी को भी टॉस के समय जीत नहीं मिली.

टॉस को लेकर बोले अभिषेक नायर

रायपुर वनडे में टीम इंडिया के टॉस हारने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव शो के दौरान टॉस के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व कोच अभिषेक नायर ने कहा कि ये हम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जमा करके रख रहे हैं. जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी सभी टॉस हम जीतने वाले हैं. आगे नायर कहते है कि अभी हार रहे है तब जीतेंगे. अभिषेक नाायर के इस बयान ने फैंस के बीच एक उम्मीद बना दी है. 

भारत का स्कोर 100 रन के पार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर मेंं खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 121 रन दो विकेट के नुकसान पर पहुंच गया है. इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 59 रन की साझेदारी हो चुकी है. जिसमें रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 38 रन आ चुके हैं वहीं विराट कोहली 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. रोहित 14 रन बनाकर सस्ते मेंं पवेलियन लौट गए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी 22 रन ही बना सके.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IND vs SA: हर्षित राणा को ICC ने दिया झटका, इस हरकत के लिए लगाया जुर्माना

Viral Video: अरे भाई! एक ही मैच और दो बार चूक, हार्दिक के साथ सेल्फी के लिए फैंस का बवाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel