बेंगलूरु : कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमरा की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगा.
मुंबई और पुणे के बीच यह ‘महाराष्ट्र डर्बी’ फाइनल 21 मई को हैदराबाद में खेला जायेगा. टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए केकेआर को 18.5 ओवर में सिर्फ 107 रन पर समेट दिया. जवाब में मुंबई ने 14.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. उसके लिये कृणाल पांड्या ने 30 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल थे.
कप्तान रोहित शर्मा ने 26 रन का योगदान दिया. इससे पहले दो बार की चैम्पियन केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम सातवें ओवर में सिर्फ 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31) और ईशांक जग्गी (28) ने छठे ओवर के लिये 56 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने तोड़ा जिसने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं डैथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज बुमरा ने तीन ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट चटकाये.
हमारी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं : रोहित शर्मा
बुमरा ने दूसरे ही ओवर में क्रिस लिन (4) को पवेलियन भेजकर केकेआर को करारा झटका दिया. लीग चरण में सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावी प्रदर्शन करने वाले सुनील नारायण (10) ज्यादा देर नहीं टिक सके. कर्ण शर्मा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में वह चूके और पार्थिव पटेल ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया.
राबिन उथप्पा (एक) को बुमरा ने छठे ओवर में पगबाधा आउट किया. सातवें ओवर में कर्ण ने केकेआर को दो झटके दिये. गौतम गंभीर पर मोर्चे से अगुवाई का दारोमदार था लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. गंभीर पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच देकर लौटे जबकि आखिरी गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोमे पगबाधा आउट हुए.
आईपीएल में मिली हार को ऑडी की रफ्तार के साथ भुला रहे हैं विराट कोहली
केकेआर का स्कोर सातवें ओवर में 31 रन पर पांच विकेट था. इसके बाद ईशांक जग्गी और सूर्यकुमार यादव ने छठे विकेट के लिये 56 रन जोड़े. इस साझेदारी को कर्ण ने 15वें ओवर में तोड़ा जब जग्गी जानसन को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 31 गेंद में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाये. पीयूष चावला (2) और नाथन कूल्टर नाइल (6) को मिशेल जानसन ने आउट किया. वहीं केकेआर के लिये सर्वाधिक 31 रन बनाकर यादव बुमरा का शिकार हुए. उन्होंने 25 गेंद खेलकर दो चौके और एक छक्का जड़ा.
मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी और उसके तीन विकेट छठे ओवर में 34 रन पर गिर चुके थे लेकिन पांड्या और रोहित ने चौथे विकेट के लिये 54 रन जोड़कर टीम को संकट में जाने नहीं दिया. केकेआर के लिये स्पिनर पीयूष चावला ने दो और तेज गेंदबाज उमेश यादव तथा नाथन कूल्टर नाइल ने एक एक विकेट लिये.