17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपए लूटे 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विक्रम कुमार से हथियार के बल पर 17 लाख रुपये लूट लिए. घटना कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास हुई. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और छापेमारी जारी है.

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधी दिनदहाड़े एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.  

क्या है पूरा मामला ? 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास की है, जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर रकम की लूट ली. जानकारी के अनुसार, ‘स्पाइस मनी माइक्रोफाइनेंस कंपनी’ में कार्यरत विक्रम कुमार अहियापुर के जमालाबाद से नकदी लेकर मुबारकपुर और कांटी स्थित कार्यालय में जमा करने के लिए जा रहे थे. विक्रम मूल रूप से जमालाबाद के रहने वाले हैं. 

विक्रम कुमार ने क्या कहा ? 

विक्रम कुमार ने बताया कि जब वह कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज से गुजर रहे थे, तभी पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें डराया और नकदी से भरा बैग छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी है. 

Also read: 150 मीटर दूर थाना, फिर भी लूट! कैशियर से 3.11 लाख छीनकर अपराधी फरार, CCTV में कैद हुई घटना 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ पश्चिमी (एक) सुचित्रा कुमारी तुरंत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने और लूटी गई रकम बरामद करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आसपास के इलाकों में वाहनों की जांच का अभियान शुरू कर दिया गया है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel