नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिर से अपने पुराने र्फॉर्म में वापसी कर ली है. कल आईपीएल 10 में खेले गये मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.
कल खेले गये मैच में कप्तान रोहित शर्मा की समझबूझ भरी पारी से मुंबई इंडियन्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पांच विकेट से हरा दिया और आईपीएल दस के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली. रोहित ने 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है.

