11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय राणा और पांड्‌या को दिया

मुंबई : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज करने के बाद जीत का श्रेय युवा बल्लेबाजों नीतीश राणा और हार्दिक पंड्या को दिया.केकेआर के 179 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए मुंबई ने नीतीश राणा (29 […]

मुंबई : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज करने के बाद जीत का श्रेय युवा बल्लेबाजों नीतीश राणा और हार्दिक पंड्या को दिया.केकेआर के 179 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए मुंबई ने नीतीश राणा (29 गेंद में 50 रन) और हार्दिक पंड्या (11 गेंद में नाबाद 29) की पारियों की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की. राणा और पंड्या ने सिर्फ 2 . 2 ओवर में छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

राणा ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे जबकि हार्दिक ने तीन चौके और दो छक्के जड़े. केकेआर ने इससे पहले मनीष पांडे की 47 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत सात विकेट पर 178 रन बनाये थे. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने महत्वपूर्ण जीत हासिल की.

मुकाबला काफी करीबी था लेकिन वानखेड़े पर ओस के कारण आप तेजी से रन बना सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और नीतीश और पांड्या ने शानदार पारियां खेली. बीच के ओवरों में विकेट जल्दी गंवाने से नुकसान हुआ लेकिन युवा बल्लेबाजों नीतीश और हार्दिक ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दिलाई’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel