19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धौनी की आधार जानकारी लीक होने के बाद यूआईडीएआई ने एजेंसियों को किया सतर्क

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पंजीकरण करने वाली अपनी एजेंसियों को धौनी-पंजीकरण जैसी घटना के प्रति सतर्क किया है. प्राधिकरण ने एजेंसियों से कहा है कि वह बड़ी हस्तियों के साथ सेल्फी खिंचवाने अथवा उनसे जुड़ी आधार जानकारी को अपने पास रखने से बचें. एजेंसियों से कहा गया है कि वह […]

नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पंजीकरण करने वाली अपनी एजेंसियों को धौनी-पंजीकरण जैसी घटना के प्रति सतर्क किया है. प्राधिकरण ने एजेंसियों से कहा है कि वह बड़ी हस्तियों के साथ सेल्फी खिंचवाने अथवा उनसे जुड़ी आधार जानकारी को अपने पास रखने से बचें. एजेंसियों से कहा गया है कि वह व्यक्तिगत वरीयताओं को आधिकारिक कार्य से अलग रखें. यूआईएडीआई की तरफ से उसकी पंजीकरण एजेंसियों को यह निर्देश भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धौनी की आधार जानकारी सार्वजनिक होने की घटना सामने आने के बाद जारी किया गया है.

इस घटना के बाद यूआईएडीआई ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुये संबंधित एजेंसी पर रोक लगादी और कामकाज से अलग कर दिया. यूआईएडीआई ने इसके बाद अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क साधते हुए उन्हें सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बातचीत में कहा, ‘‘हमने अपनी सभी एजेंसियों और संचालकों को इस तरह की जानी मानी हस्तियों का आधार पंजीकरण करते समय पूरी सावधानी बरतने को कहा है.

एजेंसियों से कहा गया है कि वह कड़ाई से नियमों का पालन करें और अपनी पसंद–नापसंद को आधिकारिक कामकाज से अलग रखें . इस दौरान हस्तियों के साथ सेल्फी लेने से बचा जाना चाहिए’ यूआईडीएआई ने ग्रामीण क्षेत्र की उस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जिसने धौनी का पंजीकरण कर उसकी आधार जानकारी को लीक कर दिया. ताजा आंकडों के अनुसार देश में अब तक 113 करोड़ आधार पहचान कार्ड जारी किये जा चुके हैं. आधार प्लेटफार्म पर अब तक 100 करोड़ ई-केवाईसी निकाले जा चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel