नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ दूसरी बार पिता बन गये हैं. उनको बेटी हुई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तसवीर शेयर कर दी है. कैफ को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य मिला है. कैफ और उनकी पत्नी पूजा को एक पांच साल का बेटा भी है.
अपने शानदार फिल्डिंग के लिए क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना चुके कैफ ने सोशल मीडिया में अपनी बेटी की तसवीर शेयर की और लिखा, ‘बच्ची और मां दोनों स्वस्थ्य हैं. कैफ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या फीलिंग है! अपनी खुशियों को यूं थामना. आप सबकी बधाई और दुआओं के लिए शुक्रिया. एक और ट्वीट में कैफ ने लिखा, हमारे परिवार में नये सदस्य के आगमन की घोषणा करते हुए हमें गर्व हो रहा है. पूजा और मैं, एक सुंदर और स्वस्थ शिशु लड़की के साथ धन्य हुए.
We are proud to announce the arrival of the newest member to our family.Pooja and I,have been blessed with a beautiful and healthy baby girl
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 4, 2017
What a feeling ! Holding my little bundle of joy .Thank you everyone for your wonderful wishes and prayers 🙏🏻 pic.twitter.com/7vdSGtNCSG
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 5, 2017
Many congratulations to Pooja and you @MohammadKaif… loads of love and blessings to the baby girl.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 4, 2017