17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा, भारत का दौरा बहुत महत्वपूर्ण

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के आगामी दौरे की अहमियत बखूबी समझते हैं और उन्होंने कहा कि विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सफलता हासिल कर उनकी टीम ‘सर्वकालिक महान टीम में से एक’ बन सकती है. स्मिथ ने कहा, ‘‘अगर आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करो […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के आगामी दौरे की अहमियत बखूबी समझते हैं और उन्होंने कहा कि विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सफलता हासिल कर उनकी टीम ‘सर्वकालिक महान टीम में से एक’ बन सकती है. स्मिथ ने कहा, ‘‘अगर आप भारत में अच्छा प्रदर्शन करो तो इससे आपको बड़ा श्रेय मिलेगा. यह दौरा आपको सर्वकालिक महान टीमों में से एक का दर्जा दिला सकता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे पर जीत काफी अहम होगी क्योंकि एशेज सीरीज आने वाली है.

अगर हम श्रृंखला बराबरी कराते हैं तो आपके लिए यह बहुत बड़ी चीज होगी. निश्चित रुप से बडी चीज होगी. काफी लोगों ने हमें चुका हुआ लिख दिया है. हम निश्चित रुप से परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमें सिर्फ अपनी प्रक्रिया सही करने की जरुरत होती है. ” स्मिथ ने ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘हमें मुश्किल परिस्थितियों में तरीका ढूंढने के साथ सीखने के संकेत देते हुए खेलना होगा.

अगर हम ये चीजें कर लेते हैं तो हमें सफलता मिलेगी. लेकिन सच्चाई में यह प्रक्रिया का पालन करने की बात है क्योंकि परिणाम स्वत: ही मिल जायेंगे. ” आस्ट्रेलियाई टीम में स्पिन को बेहतर ढंग से खेलने वाले खिलाडियों में से एक स्मिथ इस बात से भी वाकिफ हैं कि उनके कंधे पर काफी बडी जिम्मेदारी है. इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया को भारत में सफलता हासिल करनी है तो उसे बडे स्कोर बनाने होंगे.

स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाडियों में शामिल हूं. मैं अपनी रणनीति पर अडिग रहूंगा और समझता हूं कि मेरे लिए क्या कारगर है और क्या नहीं. मैंने थोडी सी चीजें श्रीलंका से सीखी हैं. दबाव में मैं अपनी रणनीति पर बरकरार रहता हूं. अगर मैं पिच पर हूं तो मैं शतक से संतुष्ट नहीं हो सकता. यह हमेशा बडी पारियां होनी चाहिए. ” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको उसी तरह खेलना होता है जिस तरह से आप खेलते हो, बाकी खुद हो जाता है. मुझे भारत के खिलाफ क्रीज का अच्छा इस्तेमाल करना होगा और भारतीय गेंदबाजों को पसोपेश में डालने की कोशिश करनी होगी. मुझे खेल में अलग परिस्थितियों के अनुकूलित होना होगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें