कानपुर : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच हार गये हैं. इंग्लैंड की टीम ने कानुपर में भारत को श्रृंखला के पहले मैच में 7 विकेट से हराया और 1-0 की बढ़त बना ली.
खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस बात को कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया और उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को ही जिम्मेवार बताया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ की. कोहली ने कानुपर टी-20 में ओपनिंग की और 29 रनों की पारी खेली. लेकिन कोहली के लिए सारे प्रयोग विपरित साबित हुए और टीम को हार का सामना करना पडा़.

