नयी दिल्ली : एस श्रीसंत की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की योजना खटायी में पड़ गयी क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें स्काटलैंड में लीग क्रिकेट खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से इन्कार कर दिया.
श्रीसंत इस साल स्काटलैंड में लीग क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई, जिसने इस क्रिकेटर पर आईपीएल स्पाट फिक्सिंग 2013 के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है, ने उन्हें जरुरी अनुमति देने से इन्कार कर दिया. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने उसके आग्रह को स्वीकार नहीं किया.