नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय बीसीसीआई मामले में न्याय मित्र द्वारा दी गयी सूची में से 24 जनवरी को बीसीसीआई के लिए प्रशासकों की नियुक्ति करेगा. उच्चतम न्यायाल ने कहा न्याय मित्र अनिल दीवान और गोपाल सुब्रमणियम द्वारा बीसीसीआई में प्रशासकों के लिए दिये गये नाम गोपनीय रखे जायें.
न्यायालय रेलवे, सर्विसेज और विश्वविद्यालयों की एसोसिएशन का कद घटाकर उन्हें संबद्ध सदस्य बनाने के खिलाफ उनकी अर्जी पर भी विचार करेगा. न्यायालय ने अपने उस आदेश में सुधार किया जिसके तहत राज्य संगठनों और बीसीसीआई में नौ साल के कार्यकाल वाले व्यक्ति को किसी पद को संभालने से वंचित किया गया था. राज्य एसोसिएशन या बीसीसीआई में एक पदाधिकारी के कार्यकाल पर कुल मिलाकर विचार नहीं किया जायेगा.