नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उनकी तकनीक में खामिया और साथ इंग्लैंड में हर हाल में सफल होने की बेताबी के कारण 2014 का दौरा उनके लिये निराशाजनक रहा जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ अपनी मानसिकता बदली बल्कि अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ बीसीसीआई.टीवी पर कोहली ने अपनी तकनीक पर बात की. उस दौरे में पांच टेस्ट मैचों में वह एक पचासा बनाने के लिये जूझते रहे लेकिन इसके कुछ महीनों बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने चार शतक जमाये. कोहली ने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड (2014) दौरे से पहले खुद पर बहुत अधिक दबाव बना दिया था. मैं वहां किसी भी हालत में रन बनाना चाहता था.

