14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन पांच वजहों से भारत को मिली इंग्‍लैंड पर विराट जीत

पुणे : विराट कोहली की कप्‍तानी पारी और केदार जाधव की तूफानी पारी के दम पर कल भारत ने इंग्‍लैंड को पहले वनडे मैच में तीन विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की जीत में विराट कोहली और केदार जाधव की भूमिका सबसे अहम […]

पुणे : विराट कोहली की कप्‍तानी पारी और केदार जाधव की तूफानी पारी के दम पर कल भारत ने इंग्‍लैंड को पहले वनडे मैच में तीन विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की जीत में विराट कोहली और केदार जाधव की भूमिका सबसे अहम रही. दोनों ने कल शतकीय पारी खेली.

एक समय रन के लिए जुझ रहे भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था जब चार बल्‍लेबाज मात्र 63 रन पर आउट हो गये थे. लेकिन विराट कोहली और जाधव ने पिच पर टिक कर भारतीय पारी को संभाला और जीत की नींव रखा. भारत की जीत में पूरी टीम की भूमिका रही लेकिन जो सबसे अहम कारण रहे जीत के लिए आइये उसे जानते हैं.

1. विराट कोहली की कप्‍तानी पारी
विराट कोहली इन दिनों जबरदस्‍त फॉर्म से गुजर रहे हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड को 4-0 से रौंदने के बाद अपनी कप्‍तानी में पहले ही वनडे मैच में विराट कोहली ने कल धमाकेदार जीत दर्ज कर यह बता दिया है कि इस समय वो दुनिया के नंबर एक बल्‍लेबाज हैं. कोहली ने कल 122 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें उन्‍होंने 105 गेंद खर्च किये और 5 छक्‍के और 8 चौके जमाये. कोहली का शतक इस मामले में खास है कि उन्‍होंने एक विशाल लक्ष्‍य (351) का पीछा करते हुए जडा़. कोहली ने कल सचिन तेंदुलकर का लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शतक जमाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. सचिन और कोहली के नाम 17 शतक दर्ज हैं लक्ष्‍य का पीछा करते हुए. इसके अलावा विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारत ने अब तक तीन बार बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है और तीनों ही मैच में विराट कोहली ने शतक जमाया है.
2. केदार जाधव की तूफानी बल्‍लेबाजी
विराट कोहली के साथ केदार जाधव ने कल रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली और भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत दिलाई. केदार जाधव ने कल वनडे में अपना दूसरा शतक जमाया. लेकिन कल का शतक उनके लिए खास रहा है. उन्‍होंने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 65 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया. केदार अब विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बाद सबसे तेज शतक जमाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. केदार ने कोहली के साथ मिलकर न केवल रन की रफ्तार को बनाये रखा बल्कि विकेट के पतझड़ को भी रोका.
3. पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
भारत की जीत में पांचवें विकेट के लिए बनी रिकॉर्ड साझेदारी ने भी अहम भूमिका निभायी. केदार जाधव और विराट कोहली ने कल पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 रन की साझेदारी निभायी और भारत को जीत के राह पर पहुंचाया. इस रिकॉर्ड साझेदारी में जाधव के 102 रन और विराट कोहली के 95 रन शामिल हैं.
4. अश्विन और हार्दिक पांडया का ऑलराउंडर प्रदर्शन
भारत की जीत में आर अश्विन और हार्दिक पांडया के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने भी अहम भूमिका निभायी. केदार जाधव और विराट कोहली के आउट होने के बाद एक बार भारतीय टीम फिर से मुश्किलों में फंस गया था. लेकिन अश्विन और हार्दिक पांडया ने भारत को मुश्किलों से बाहर निकाला. दोनों आखिर समय तक आउट नहीं हुए और भारत को जीत दिला दी. पांडया ने कल 40 रनों की नॉटआउट पारी खेली और अश्विन ने 15 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. जडेजा के आउट होने के बाद दोनों ने संभलकर खेलना शुरू किया और एक-एक रन बनाते हुए लक्ष्‍य को हासिल कर लिया.
5. इंग्‍लैंड की खराब गेंदबाजी
इंग्‍लैंड की खराब गेंदबाजी के कारण भी भारत को मैच जीतने में बड़ी भूमिका अदा की. एक समय इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने भारत के चार बल्‍लेबाजों को मात्र 63 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन इसके बाद इंग्‍लैंड के गेंदबाजों को पांचवां विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी. कोहली और केदार ने इंग्‍लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिससे उनका लाइन और लेंथ ही बिगड़ गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel