पुणे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले एकदिवसीय मैच में आज यहां इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य को हासिल कर दर्ज की गयी जीत को ‘विशेष’ करार देते हुए केदार जाधव की ‘बेजोड’ शतकीय पारी के लिये जमकर तारीफ की. भारत के सामने 351 रन का लक्ष्य था लेकिन कोहली के 122 और जाधव की 120 रन की पारी तथा अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या के 40 रन की मदद से वह यह मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस जीत को जल्दी भुलाया नहीं जा सकता है. पहले हमने 350 रन लुटाये और फिर 60 रन के आसपास चार विकेट गंवा दिये. उनके गेंदबाज हावी थे और ऐसे में एक खास साझेदारी की जरुरत थी. हमने पहले भी केदार की क्षमता देखी थी और हार्दिक ने अच्छी तरह से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. यह हमारे लिये विशेष जीत है. ”